featured देश राज्य

आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ आज, 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को मिलेगा लाभ

pm modi 2 आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ आज, 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को झारखंड की राजधानी रांची से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन का शुभारंभ करेंगे। आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 10.74 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जाएगी।

pm modi 2 आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ आज, 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को मिलेगा लाभ

57 लाख परिवारों को दी जाएगी यह चिट्ठी 

वहीं आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की खास चिट्ठी भेजी जाएगी। दो पेज की इस चिट्ठी में प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत बीमा योजना के महत्व और फायदों के बारे में बताया है। रविवार को झारखंड के 57 लाख परिवारों को यह चिट्ठी दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक कि पीएम ने पत्र में कहा है कि लाभार्थी अपने क्षेत्र के अस्पतालों इलाज करा सकेंगे। साथ ही योजना के अंतर्गत देशभर में मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही पत्र में पीएम ने लोगों से कहा है कि मुझे उम्मीद है कि आपको बिना खर्च की चिंता किए बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी।

इन राज्यों में नहीं लागू होगी योजना

गौरतलब है कि योजना की शुरुआत होने के बाद राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अगले दो महीने में इसे लागू करने के लिए केंद्र के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। वहीं, तेलंगाना, ओडिशा, दिल्ली, केरल और पंजाब में यह योजना लागू नहीं होगी।

सभी परिवारों को दायरे में लाने की कोशिश : दास 

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार सभी लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में लाने का प्रयास कर रही है। आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत के बाद झारखंड के 68 लाख परिवारों में से 57 लाख को इसका लाभ मिलेगा, जो कुल आबादी का 85 फीसदी है। सरकार बाकी बचे 15 फीसदी परिवारों से प्रीमियम लेकर उन्हें भी योजना में शामिल करने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें-

कुछ ऐसा था नरेंद्र मोदी का चायवाले से PM तक का सफरनामा, जाने दिलचस्प बातें

संत बनना चाहते थे नरेंद्र मोदी,स्वामी माधवानंद की नसीहत से यूं बदली जिंदगी

पीएम बनने से पहले नरेंद्र मोदी की पत्नी ने कही थी ये बात, जो हो गई पूरी

Related posts

UP News: गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुई यूपी की झांकी को मिला द्वितीय पुरस्कार

Rahul

मन की बात: आज देशवासियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, 11 बजे होगा प्रसारण

rituraj

कांग्रेस ने धामी सरकार की खनन नीति को बनाया मुद्दा, कहा- कांग्रेस सरकार बनते ही लगेंगे प्रतिबंध

Neetu Rajbhar