featured देश राज्य

आरबीआई के रिपोर्ट से नोटबंदी के कदम पर उठे सवाल, क्या सिर्फ 0.7 फीसदी ही काला धन?

आरबीआई की रिपोर्ट से नोटबंदी पर उठे सवाल आरबीआई के रिपोर्ट से नोटबंदी के कदम पर उठे सवाल, क्या सिर्फ 0.7 फीसदी ही काला धन?

नई दिल्ली: 8 नवंबर 2016 को रात 8 बजे पूरे देश में नोटबंदी लागू की गई थी। इसकी घोषणा करते हुए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि काले धन के ज्यादा प्रसार को रोकने के लिए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद किया जा रहा है। लेकिन अब 21 महीने बाद आई भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि केवल 10 लाख करोड़ रुपये के नोट ही वापस नहीं आए। बाकी 99.3 फीसदी पुराने नोट वापस बैंकों में जमा हो गए हैं।

आरबीआई की रिपोर्ट से नोटबंदी पर उठे सवाल आरबीआई के रिपोर्ट से नोटबंदी के कदम पर उठे सवाल, क्या सिर्फ 0.7 फीसदी ही काला धन?

क्या सिर्फ 0.7 फीसदी ही काला धन?

आरबीआई की इस रिपोर्ट से बड़ा सवाल उठता है कि क्या देश में मात्र 0.7 फीसदी ही काला धन था, जिसके लिए नोटबंदी जैसा बड़ा कदम उठाया गया था। 8 नवंबर, 2016 को लागू की गई नोटबंदी के 21 महीने बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वापस आए पुराने 1000 और 500 रुपये के नोटों का आंकड़ा जारी कर दिया है।

लोग पूछ रहे हैं सवाल

आरबीआई की इस रिपोर्ट के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या नोटबंदी एक सही कदम था? इस दौरान एचडीएफसी बैंक के आर्थिक विशेषज्ञ अभीक बरूआ ने कहा कि यह बहुत सही कदम था। इससे सरकार को काफी अच्छी जानकारियां मिली है। इन जानकारियों का अगर सरकार सही तरीके से इस्तेमाल करे तो फिर उसकी टैक्स से होने वाली कमाई में तो बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही कई कंपनियां जो कर के दायरे में नहीं थी उनकी भी जानकारी सीधे-सीधे सरकार के पास पहुंच गई है।

नकदी में नहीं है काला धन

अगर काले धन की बात करें तो अभीक बरूआ ने कहा कि लोग नकदी के तौर पर अपने घर या फिर कहीं भी ज्यादा काला धन नहीं रखते हैं। इस पैसे का इस्तेमाल सोना और संपत्ति खरीदने में किया जाता है। ऐसे में यह मानना की नोटबंदी से ज्यादा काला धन वापस आएगा तो यह सहीनहीं है, क्योंकि लोगों ने नकदी के तौर पर काफी कम काला धन अपने घरों में छिपा रखा है। नोटबंदी से पहले कई कंपनियां बिना टैक्स दिए देश में कारोबार कर रही थीं, अब इन कंपनियों ने भी जीएसटी और ईपीएफओ में अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है।

Related posts

आदित्य ठाकरे के समर्थन में उतरे बॉलीवुड स्टार संजय दत्त, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थियों से मिलकर रो पड़े थे पोप

Rani Naqvi

इलाहाबाद बैंक की जोनल हेड, सीमा नांरग ने मुख्यमंत्री रावत से भेंट की

mahesh yadav