देश featured

हिमाचल प्रदेश के एक और जवान ने आतंकी मुठभेड़ में दी शहादत

जवान

हिमाचल प्रदेश का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया। 24 साल का जवान बारमूला में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया। जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय शहीद का नाम प्रशांत ठाकुर है। जो हिमाचल के सिरमौर में धारटीधार क्षेत्र का रहने वाला था और जम्मू कश्मीर के बारामूला में तैनात था। सेना की तरफ से जवान के शहीद होने की जानकारी परिजनों को दी गई है। खबर मिलने के बाद से ही परिवार और इलाके में मातम का माहौल है।

शहीद जवान 29 आरआर में था तैनात

सिरमौर के ददाहू के चांदनी के समीप गवाना गांव में शहीद का जन्म हुआ था। जवान 18 साल की उम्र में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। शहीद प्रशांत ठाकुर ने महज 24 साल की उम्र में ही शहादत पाई है। शहीद जवान 29 आरआर में तैनात था। शहीद प्रशांत ठाकुर के परिवार को सोमवार रात को बेटे के शहीद होने की जानकारी दी गयी। शहीद जवान सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी हमले में प्रशांत शहीद हो गए हैं।

माता पिता ने संजोया था शादी का सपना

सूचना मिलने के बाद पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। घर पर माँ रेखा देवी व पिता सुरजन सिंह के अलावा एक भाई है। माता पिता अपने बेटे की शादी के सपने संजोये थे। माता पिता का कहना है कि सब कुछ ठीक-ठाक होने के बाद अब प्रशांत की शादी का सपना था। समूचे इलाके में प्रशांत की शहीद होने की सूचना पर शोक की लहर है साथ ही प्रशांत पर लोग गर्व भी महसूस कर रहे है।

सेना में भर्ती होने का था जूनून

शहीद जवान प्रशांत ठाकुर के चचेरे भाई राकेश ठाकुर ने बताया कि बचपन से ही उसका सेना में भर्ती होने का सपना था। इतनी कम उम्र में शहादत को पाएगा इस बात का किसी को भी नहीं पता था। उन्होंने बताया कि देर रात फोन पर घटना की जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि शहीद का एक बड़ा भाई है।

जल्द घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर

सैनिक वेलफेयर बोर्ड के उप निदेशक मेजर दीपक धवन ने बताया है कि वह श्रीनगर में सैन्य अधिकारियों के संपर्क में हैं। प्रयास किया जा रहा है कि पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उसके पैतृक गांव में पहुंचाया जाए। शहीद के दोस्त रवि शर्मा और पारुल ने बताया कि उसे बचपन से ही देश भक्ति का जूनून था।

Related posts

ऑक्सीजन की मारामारी के बीच ये वैज्ञानिक तरीका सबसे कारगर

Aditya Mishra

गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कमेटी बनाने की घोषणा, रिटायर्ड जज होंगे अध्यक्ष

Rahul

हिमाचल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मवीर धामी का निधन, शोक की लहर

Trinath Mishra