featured उत्तराखंड

उत्तराखंड की सीमा में बिना इजाजत खुसने वाले 2 लोग गिरफ्तार

uttrakhand उत्तराखंड की सीमा में बिना इजाजत खुसने वाले 2 लोग गिरफ्तार

उत्तराखंड में लॉकडाउन का उलंघन कर गाजियाबाद यूपी से बिना किसी परमिशन के और अपनी पहचान किसी को न बताकर छूपकर प्रवेश करने वीले 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

देहरादून। उत्तराखंड में लॉकडाउन का उलंघन कर गाजियाबाद यूपी से बिना किसी परमिशन के और अपनी पहचान किसी को न बताकर छूपकर प्रवेश करने वीले 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उत्तराखंड के सीमा जनपद रायवाला थानाध्यक्ष हेमंत खंडूड़ी ने बताया कि हम सीमा पर लगातार चौकसी कर रहे हैं। कोविड-19 कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर रविवार को विवेक शर्मा पुत्र रामगोपाल शर्मा निवासी राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद उत्तर प्रदेश व सुनील भदोरिया निवासी जेपी नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया गया।

बता दें कि इन लोगों ने अपनी उपस्थिति छुपाते हुए गाजियाबाद से बिना अनुमति के उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश किया। पूछताछ में यह लोग उत्तराखंड आने की उचित वजह नहीं बता पाए। दोनों पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 एवं महामारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। विकासनगर कोतवाली पुलिस ने भीमावाला ढकरानी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान सहारनपुर के एक व्यक्ति को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से मिली बाइक लक्ष्मणपुर के व्यक्ति की निकली। आरोपित विकासनगर में फलों की ठेली लगाता है। नशे के आदी युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

https://www.bharatkhabar.com/curfew-imposed-in-25-cities-of-america-between-corona-and-riots-trump-threatened-by-rioters/

वहीं रोशन शर्मा निवासी लक्ष्मणपुर ने कोतवाली में शनिवार को दी तहरीर में कहा कि अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक को चोरी कर लिया है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल चौकी प्रभारी बाजार दीपक मैठानी, दरोगा सनोज कुमार व सिपाही संदीप कुमार ने चोरों की तलाश को सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस ने पुराने चोरों का सत्यापन कर आरोपित की तलाश को भीमावाला पुल के पास चेकिंग की। रविवार सुबह चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने चोरी की बाइक के साथ आरोपित को भीमावाला ढकरानी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित ने अपनी पहचान आदिल पुत्र आबिद निवासी गांव ताजपुरा थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी विकासनगर के रूप में बताई। चौकी इंचार्ज बाजार दीपक मैठाणी के अनुसार पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह विकासनगर में फ्रूट की ठेली लगाता है। लॉकडाउन में यहीं फंस गया था, साथ ही आरोपित स्मैक का नशा करने का आदी है। नशे की पूर्ति करने के लिए ही मोटरसाइकिल चोरी की।

Related posts

देश में लगातार जारी कोरोना की कहर, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 78 हजार

Shubham Gupta

मेट्रो उद्घाटन: श्रीधरन और उनकी टीम को बधाई- सीएम योगी

Pradeep sharma

भविष्य से आया इंसान, बोला साल 2030 से आया हूं, 2017 में फंस गया हूं

Vijay Shrer