featured देश

आज से वी ट्रांसफर से नहीं कर सकेंगे फाइल शेयर, भारत सरकार ने अचानक वी ट्रांसफर क्यों लगाया बैन?

we tranfer 2 आज से वी ट्रांसफर से नहीं कर सकेंगे फाइल शेयर, भारत सरकार ने अचानक वी ट्रांसफर क्यों लगाया बैन?

देश ही नहीं दुनियाभर में फेमस फाइल शेयरिंग वेबसाइट वी ट्रांसफर को भारत में बान कर दिया गया है। जिसके बाद उन लोगों के सामने समस्या खड़ी हो गई है जो ऑन लाइन काम कर रहे हैं और बड़ी-बड़ी फाइल्स को वी ट्रांसफर से शेयर कर रहे हैं।

we 4 आज से वी ट्रांसफर से नहीं कर सकेंगे फाइल शेयर, भारत सरकार ने अचानक वी ट्रांसफर क्यों लगाया बैन?
एक बड़े अंग्रेजी अखबर में छपि खबर के अनुसार,डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशंस (DoT) देश में तीन URL को बैन करने के लिए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को नोटिस जारी किया है। पहले दो नोटिस में वेबसाइट पर दो चुनिंदा यूआरएल को बैन करने के लिए कहा गया था जबकि तीसरे नोटिस में पूरी WeTransfer वेबसाइट को ही बैन करने का आदेश दिया गया।

आपको बता दें, वी ट्रांसफर फाइल शेयरिंग के लिए एक पॉप्युलर वेबसाइट है। दुनियाभर में लाखों लोग इस वेबसाइट को इस्तेमाल करते हैं और लॉकडाउन के दौरान भारत में इस वेबसाइट के यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ी। वेबसाइट से 2 जीबी तक की फाइल्स सीधे ईमेल में भेजी जा सकती है। वेबसाइट के पेड प्लान लेने पर यूजर्स हाई रेजॉलूशन और साइज़ की फाइल भेज सकते हैं।

https://www.bharatkhabar.com/modi-cabinet-meeting-regarding-lockdown-5/
अधिकतर लोग इसके फ्री प्लान का ही इस्तेमाल करते हैं। इस वेबसाइट को इस्तेमाल करना आसान है और यह भी एक कारण है जिसके चलते देश में तेजी से इसकी लोकप्रियता बढ़ी।
लेकिन अचानक से भरत सरकार के द्वारा वी ट्रांसफर को बैन करने का एलान कर दिया गया है। भारत सरकार ने ल़ॉकडाउन के समय ये कदम क्यों उठाया फिलहाल इसकी जानकरी स्पष्ट तौर सामने नहीं आ पाई है। लेकिन सरकार के इस कदम से यूजर्स को बड़ा झटका लगा है।

Related posts

किसान आंदोलनः मोदी सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष, जयंत चौधरी से राहुल गांधी तक ने साधा निशाना

Aman Sharma

राष्ट्रपति चुनाव मचा सकता है सपा में फिर घमासान

Rani Naqvi

दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से बरखा शुक्ला ने दिया इस्तीफा

Nitin Gupta