featured दुनिया

कोरोना और दंगों के बीच अमेरिका के 25 शहरों मे लगा कर्फ्यू , दंगाईयों को ट्रंप ने दी धमकी..

dange 1 1 कोरोना और दंगों के बीच अमेरिका के 25 शहरों मे लगा कर्फ्यू , दंगाईयों को ट्रंप ने दी धमकी..

जहां एक तरफ अमेरिका कोरोना से हो रही मौतों से जूझ रहा है तो वहीं इस बीच दंगों की आग ने कोरोना को पूरी तरह से जला कर रख दिया है। अफ्रीकन व्यक्ति की मौत के बाद भड़के इन दंगों ने इतना भयंकर रूप लिया कि, पूरा अमेरिका दंगों की आग में जलने लगा।
बिगड़ते हालातों को देखते हुए अमेरिका का 25 शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

trump कोरोना और दंगों के बीच अमेरिका के 25 शहरों मे लगा कर्फ्यू , दंगाईयों को ट्रंप ने दी धमकी..
ट्रम्प ने प्रदर्शनकारियों के चेतावनी देते हुए कहा है कि हमारे पास खतरनाक कुत्ते और घातक हथियार हैं। प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को प्लास्टिक की बोतलों में पानी भरकर पुलिस अधिकारियों पर फेंकी। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस के नजदीक शेवरलेट की गाड़ियों में आग लगा दी। यह गाड़ियां पुलिस और विशेष सेवा के अधिकारियों द्वारा इस्तेमाल की जाती हैं।

पुलिस ने बताया कि अभी तक पूरे अमेरिका 1400 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। प्रदर्शन के दो दिनों के दौरान मिनेसोटा में हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों में 80% मिनेपोलिस से हैं। मिनेसोटा में गुरुवार दोपहर से शनिवार दोपहर तक दंगा, चोरी, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 51लोगों को हिरासत में लिया गया। इनमें से 43 लोग मिनेपोलिस के थे।

प्रदर्शन के दौरान फिलाडेल्फिया में 13 पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलस कमिश्नर डेनिएल आउटलॉ के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की चार गाड़ियों को भी जला दिया। इस दौरान पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया।

आपको बता दें अमेरिका में ये हालत तब खराब हुए जब, मिनेपोलिस में 26 मई को फ्लॉयड को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इससे पहले एक पुलिस अफसर ने फ्लॉयड को सड़क पर दबोचा था और अपने घुटने से उसकी गर्दन को करीब आठ मिनट तक दबाए रखा था।

फ्लॉयड के हाथों में हथकड़ी थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। इसमें 40 साल का जॉर्ज लगातार पुलिस अफसर से घुटना हटाने की गुहार लगाता रहा। उसने कहा, ‘आपका घुटना मेरे गर्दन पर है। मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं… ।’’ धीरे-धीरे उसकी हरकत बंद हो जाती है। इसके बाद अफसर कहते हैं, ‘उठो और कार में बैठो’ तब भी उसकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आती। इस दौरान आस-पास काफी भीड़ जमा होती है। उसे अस्पताल ले जाया जाता है, जहां उसकी मौत हो जाती है।

https://www.bharatkhabar.com/delhi-government-seeks-help-of-rs-5000-crore-from-the-center-amid-corona-virus-crisis/
जॉर्ज की दर्दनाक मौत के बाद से ही अमेरिका दंगों की आग में जल रहा है। लेकिन अब अमेरिका ने हालातों को काबू करते हुए 25 शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है।

Related posts

मंत्री की प्रतिज्ञा- ‘जब तक कोरोना खत्म नहीं हो जाता, नहीं खाऊंगा अन्न’

Aditya Mishra

Bank Holiday On Eid 2023: ईद-उल-फितर को लेकर आज कहां-कहां रहेंगे बैंक बंद, चैंक डिटेल्स

Rahul

IPL 2019 में सनराइज़र्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को किया रिटेन

mahesh yadav