featured यूपी

बाराबंकी सड़क हादसाः पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता देने का दिया निर्देश

बाराबंकी सड़क हादसाः पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता देने का दिया निर्देश

लखनऊः राजधानी से सटे बाराबंकी जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में अब तक 18 मजदूरों की मौत हो चुकी हैं, जबकि 19 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर मजदूरों इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

वहीं, इस पूरे हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- जनपद बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया। पीएम मोदी ने मृतकों को दो लाख और घायलों को 50,000 देने के लिए निर्देश दिया। पीएम ने लिखा- यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी सीएम योगी जी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।

Related posts

पर्रिकर ने कहा : भारत में शौर्य की कमी नहीं, पूरी दुनिया है उससे परिचित

shipra saxena

कल कोलकाता में मोदी की विशाल रैली, मिथुन चक्रवर्ती के शामिल होने पर अटकलें तेज

Sachin Mishra

संभल: संदिग्ध हालत में मिला प्रेमी जोड़े का शव, प्रेमिका के भाई पर लगाया हत्या का आरोप

Shailendra Singh