देश राज्य

खाई में गिरी दिल्ली जा रही बस, 18 यात्री घायल

bus खाई में गिरी दिल्ली जा रही बस, 18 यात्री घायल

शाहजहांपुर। लखीमपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस तिलहर थाना क्षेत्र में हाईवे पर बजरी धंसने की वजह से पलट गई। हादसे में 18 यात्री बुरी तरह घायल हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुँचाया। पुलिस के मुताबिक, बीते गुरुवार की देर रात प्राइवेट बस संख्या यूपी 22 एटी 0565 मोहम्मदी से सवारी लेकर दिल्ली की ओर जा रही थी। बस में शाहजहांपुर और खीरी के करीब 55 लोग सवार थे। जिंमें से 18 लोगों के के घायल होने की खबर है। हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया।

bus खाई में गिरी दिल्ली जा रही बस, 18 यात्री घायल

बता दें कि तिलहर थाना क्षेत्र में राधा फीलिंग स्टेशन के सामने हाईवे चौड़ीकरण को लेकर निर्माणाधीन सड़क से गुजरते वक्त अचानक बजरी धंस गई और बस खाई में पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर आई पुलिस ने बस के शीशे तोड़ कर सभी यात्रियो को बाहर निकाला। हादसे में गम्भीर रूप से घायल छह लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है। यात्रियों का कहना है कि बस की स्पीड ज्यादा होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। बस की स्पीड कम होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। अगर बस की स्पीड थोड़ी भी ज्यादा होती तो कुछ भी हो सकता था। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

Related posts

बिहार में महागठबंधन का फार्मूला तय, शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा

Ankit Tripathi

मनप्रीत को सुखबीर की चुनौती, आरोप साबित करो राजनीति छोड़ दूंगा

lucknow bureua

जैन मुनि का कबूलनामा, ‘लड़की की सहमति से बनाया संबंध’

Pradeep sharma