featured बिहार

तेजस्वी, तेज प्रताप को कैबिनेट से बर्खास्त करना चाहिए- सुशील मोदी

WhatsApp Image 2017 07 07 at 1.02.10 PM तेजस्वी, तेज प्रताप को कैबिनेट से बर्खास्त करना चाहिए- सुशील मोदी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव तथा उनके मंत्री पुत्रों के 12 ठिकानों पर चल रही सीबीआई की रेड को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को मंत्रिमंडल से अविलंब बर्खास्त करने की मांग की है।
WhatsApp Image 2017 07 07 at 1.02.10 PM तेजस्वी, तेज प्रताप को कैबिनेट से बर्खास्त करना चाहिए- सुशील मोदी

सुशील मोदी ने शुक्रवार को यहां कहा कि नीतीश कुमार की यह अग्नीपरीक्षा है कि वह भ्रष्टाचार में संलिप्त तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव पर कार्रवाई करते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करते हैं या अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए चुप्पी साधे रहते हैं। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के हितैषी बने शिवानंद तिवारी ने इस मामले को पहले उठाया था। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री ललन सिंह ने भी इस मामले को पूर्व में उठाया था जो आज रंग ला रहा है। सुशील मोदी ने कहा कि राजधानी पटना के प्रमुख इलाके में अवैध रूप से अर्जित जमीन पर 750 करोड़ रुपये से अधिक का तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव का माल बन रहा है जिस पर अनियमितताओं को देखते हुए रोक लगा दी गई है।

वही सीबीआई छापेमारी के बाद लालू यादव इस मामले में कोर्ट में पेश हुए और उन्होंने कोर्ट से निकलते वक्त अपनी सफाई भी पेश की है। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने इसे एक राजनीतिक साजिश है। उनका कहना है कि सीबीआई की छापेमारी राजनीतिक साजिश है। जिसके तहत उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि यह सब कुछ एनडीए के राज में हो रहा है। उन्होंने कहा कि सब कुछ नियमों के तहत किया गया है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि वह सरेंडर कर दें। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है कि सीबीआई ने उनके आवास पर छापेमारी क्यों की है। बीजेपी पर कड़ा वार करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग बीजेपी को तोड़कर रख देंगे। वही लालू ने इस सब को एक राजनीतिक साजिश करार दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें सीबीआई की दोष नहीं है दोष सिर्फ नरेंद्र मोदी और अमित शाह का है।

तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की बर्खास्तगी की मांग करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव तथा उनके परिवार की 12 संपत्तियों को पहले ही जब्त कर लिया गया है और अब सीबीआई ने भ्रष्टाचार से जुड़े अन्य मामलों में तेजस्वी यादव पर FIR दर्ज कर छापेमारी की है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार धोखाधड़ी और जालसाजी के इन मामलों में नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव तथा तेज प्रताप यादव पर अविलंब कार्रवाई करते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए।

Related posts

ताइवान जलडमरूमध्य से गुजरा ब्रिटिश युद्धपोत, चीन ने अपनाया कड़ा रुख़

Kalpana Chauhan

ममता सरकार पर बीजेपी का हमला, “दीदी के अहंकार से पार्टी छोड़ने को मजबूर हैं नेत”

Aman Sharma

दसवें दौर की बातचीत: नहीं निकल रहा बीच का रास्ता, सरकार ने फिर किया कानून वापसी से इंकार

Aman Sharma