दुनिया featured देश

अमेरिकाःएक ही अस्पताल में एक साथ नौकरी करने वाली 16 नर्सें एक साथ गर्भवती..

एक साथ प्रेग्‍नेंट हो गईं इस अस्पताल की 16 नर्सें अमेरिकाःएक ही अस्पताल में एक साथ नौकरी करने वाली 16 नर्सें एक साथ गर्भवती..

अमेरिका के एक अस्पताल से चौंकाने वाली खबर आया है। अस्पतालों से प्रसव की खबरें तो आम बात होती हैं। पर प्रसव से बी जुड़ी इस खबर ने सभी को हैरानी में डाल दिया है। लोगों के मन में इस पर कई सवाल है।अब हमा आपको बता रहे हैं उस खबर को जो अमेरिका के ऐरिजोना के ‘बैनर डेजर्स मेडिकल सेंटर में इंटेंसिव केयर यूनिट’ (ICU) से है।  गौरतलब है कि एक ही अस्पताल में नर्सें एक साथ नौकरी करने वाली 16 नर्सें एक साथ गर्भवती हैं।

 

एक साथ प्रेग्‍नेंट हो गईं इस अस्पताल की 16 नर्सें अमेरिकाःएक ही अस्पताल में एक साथ नौकरी करने वाली 16 नर्सें एक साथ गर्भवती..
प्रतीकात्मक फोटो

16 नर्सों के प्रसव की तारीख अक्टूबर से अगले साल जनवरी मध्य होगी

मालूम हो गकि सभी यह बात सार्वजनिक तब हुई जब सभी 16 नर्सों ने मिलकर एक फेसबुक पेज बनाया।बाता दें कि सभी 16 नर्सों के प्रसव की तारीख अक्टूबर से अगले साल जनवरी मध्य होगी।जाहिर सी बात है कि सभी नर्सों के एक साथ प्रेग्‍नेंट होने से अस्‍पताल के सामने मेटरनिटी छुट्टी देने की एक समस्‍या खड़ी आ गई है। जिसके लिए अस्‍पताल ने उनकी छुट्टी के समय के लिए अलग स्टाफ की व्यवस्था की है।

शर्मनाक: प्रसव के बाद नहीं मिली महिला को एम्बुलेंस, घंटों सड़क पर पड़ी रही

अस्पताल ने बच्‍चों के कपड़े के अलावा वित्तीय मदद देने की भी कोशिश की

आपको बता दें कि अस्‍पताल सभी नर्सों की सभी तरह से मदद कर रहा है।अस्पताल ने बच्‍चों के कपड़े के अलावा वित्तीय मदद देने की भी कोशिश की है।अस्‍पताल में नर्सों की देख-रेख करने के लिए भी व्यवस्था कर कर रहा है।अस्‍पताल ने मौके का फायदा उठाते हुए है सभी 16 नर्सों को एक कर्यक्रम के जरिए मीडिया के सामने किया।16 नर्सों मे से किसी ने मजाक में कहा था कि हम एक साथ छुट्टी लेने वालीं हैं।

महेश कुमार यदुवंशी  

Related posts

नागरिकों को बंदी बनाकर चलाई सुरक्षाबलों पर गोलियां

Rajesh Vidhyarthi

कोरोना से बच्चों को राहतः रिकवरी रेट में 99 प्रतिशत बच्चे हुए ठीक

Rahul

दलित हिंसा पर उठे सवाल, हिंसा करने वाला शख्स दिखा था करणी सेना के आंदोलन में

lucknow bureua