देश Breaking News Uncategorized

देश की राजधानी दिल्ली में तीन महीने में हत्या की 127 वारदात

crime 2 देश की राजधानी दिल्ली में तीन महीने में हत्या की 127 वारदात

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आंकड़ों की माने तो दिल्ली वालों के नाक पर गुस्सा रहता है और एक दूसरे को अपने से बेहतर नहीं समझते है। इसी का नतीजा है कि दिल्ली वाले छोटी छोटी बातों पर एक दूसरे की हत्या कर देते हैं। इसमें शराब पीने के दौरान सबसे अधिक हत्याएं की जाती है। दिल्ली पुलिस की माने तो तीन महीने के अंदर दिल्ली में कुल 127 हत्याएं हुई। इसमें सबसे अधिक हत्याएं दोस्तों के साथ शराब पीने के दौरान छोटे मोटे झगड़े के दौरान की गई। सिर्फ शराब पीने और छोटी मोटे झगड़े के दौरान कुल 46 हत्याएं की गई, जबकि दूसरे स्थान पर पारिवारिक विवाद रहा।

crime 2 देश की राजधानी दिल्ली में तीन महीने में हत्या की 127 वारदात

परिवारिक विवाद में कुल 17 हत्याएं हुई। लव एंगल भी दिल्ली वालों के लिए जानलेवा साबित रहा। लव एंगल में करीब 12 हत्याएं की गई। जबकि पैसे के झगड़े, प्रॉपर्टी विवाद और अन्य विवादों में भी हत्याएं की गईं। हालांकि दिल्ली पुलिस की आंकड़ों की मानें तो लूटपाट चोरी के दौरान सिर्फ चार मामले ही हत्या के दर्ज किये गये। पुलिस के अनुसार मंगोलपुरी में रविवार को सिर्फ एक युवक की इसलिए हत्या कर दी गई कि गोलगप्पे वाले ने गोलगप्पा खिलाने से मना कर दिया। ऐसा मामला चाणक्यपुरी इलाके का भी है यहां पर एक जनवरी को विशाल नाम के युवक की हत्या कर दी गई।

जांच में पता चला कि शराब पीने के दौरान झगड़ा हुआ और धनपाल और अरविंद नाम के उसके साथियों ने हत्या कर दी। जबकि मंगोलपुरी में 16 जनवरी को शराब पीने के दौरान उसके दोस्तों ने उत्तम प्रकाश नाम के युवक की हत्या कर दी। कंझावाला,बदरपुर,शाहाबाद डेयरी गांधी नगर समेत ऐसी कई घटनाएं है,जहां पर शराब पीने के दौरान दोस्तों के बीच छोटी मोटी बातों पर झगड़ा हुआ और दोस्तों ने अपने दोस्त की हत्या कर दी।

हत्या की वजह संख्या :-

घ्रृणा/द्वेष में 29 22.83
अचानक उत्तेजित होकर 17 12.60
पैसे के विवाद में 09 07.09
फैमिली विवाद में 17 13.39
प्यार के झगड़े में 12 09.45
प्रॉपर्टी विवाद में 01 0.79
रॉबरी व चोरी के दौरान 04 3.15
यूआईडीबी 08 6.30
अन्य कारण 31 24.41

Related posts

ड्राई रन का जायजा लेने चेन्नई पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा ऐलान

Aman Sharma

Omicron in Delhi: दिल्ली में बेकाबू होती ओमिक्रॉन की रफ्तार, देश मे संक्रमण आंकड़ा हुआ 750 के पार

Rahul

मंदी से घबराने की जरूरत नहीं, देश की जनता के लिए सीतारमण ने की ये घोषणाएं

Trinath Mishra