राजस्थान Uncategorized

7 दिनों में 2 हजार ओद्योगिक लाइसेंस हुए जारी: जसवंत यादव

जयपुर। श्रम मंत्री जसवंत यादव ने बताया की राजस्थान में कारखाना और बॉयलर्स विभाग ने पिछले 7 दिनों में 2 हजार औद्दोगिक लाइसेंस जारी किए हैं। बता दें की 11 अप्रैल को यादव की कारखाना और बॉयलर्स विभाग के साथ समीक्षा बैठक हुई थी।

jaswant yadav 7 दिनों में 2 हजार ओद्योगिक लाइसेंस हुए जारी: जसवंत यादव

इस बैठक में सभी जिला अधिकारियों से कारखानों के निरीक्षण का फीडबैक मांगा गया था। जसवंत ने बैठक में कहा की जिन कारखानों और बॉयलर्स में मापदंडों का उल्लंघन हो रहा है उनमें सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही विभाग को पेपरलेस और कैशलेस बनाने के लिए भी निर्देश दिए गए।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रम मंत्री जसवंत यादव की अध्यक्षता में हुई कारखाने और बॉयलर्स विभाग की बैठक में मापदंडो को ना मानने वाले कारखानों की बात हुई और अब माना जा रहा है की जो कारखानें इन मापदंडो को नहीं मानेगें उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

राजस्थान: लंबे समय बाद विपक्ष पर सीएम गहलोत का कटाक्ष, कहा- प्रदेश में 5 साल चलेगी सरकार, मुझे 15- 20 साल कुछ नहीं होने वाला है

Saurabh

राजस्थान में सियासी घमासान तेज, कांग्रेस ने पार्टी से भंवरलाल और विश्वेंद्र सिंह को निकाला

Rani Naqvi

आफत : भारी बारिश के कारण 200 से अधिक लोगों का किया रेस्कयू , यूपी और राजस्थान में भी बरसेंगे बादल

Rahul