featured राजस्थान

गहलोत सरकार पर मंडरा रहा खतरा, कांग्रेस के 12 विधायक दिल्ली पहुंचे

चुनावी जंग में उतरेंगे अशोक गहलोत और सचिन पायलट,राहुल ने दी हरी झंडी

राजस्थान  में सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर राजस्थान पुलिस  के स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने बड़ी कार्रवाई की है।

जयपुर। राजस्थान  में सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर राजस्थान पुलिस  के स्पेशल आपरेशन ग्रुप ने बड़ी कार्रवाई की है। एसओजी ने मामले में केस दर्ज किया है। इसके बाद कांग्रेस के 12 विधायक दिल्ली पहुंचे हैं। डिप्टी सीएम सचिन पायलट पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं।

बताया जा रहा है कि सचिन पायलट और बाकि 12 विधायक सीएम अशोक गहलोत से खफा हैं। ये सभी आज पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल सकते हैं। बताया जा रहा है कि सचिन पायलट एसओजी की एफआईआर में सरकार गिराने की साजिश में उन पर निशाना साधने से खफा हैं।

बता दें कि इस बीच कांग्रेस ने उन तीन निर्दलीय विधायकों की संबद्धता समाप्त कर दी। अब तक ये तीनो सुरेश टाक खुशवीर जोजावर और ओम प्रकाश हुडला गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे थे, लेकिन एसओजी ने तीनों के खिलाफ खरीद फरोख्त मामले में केस दर्ज कर लिया है। तीनों पर आरोप है कि सरकार गिराने के विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश की।

https://www.bharatkhabar.com/23-terrorists-hiding-in-a-house-in-sopore-north-kashmir/

वहीं इस बीच शनिवार देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को देर कई विधायकों और मंत्रियों  ने समर्थन पत्र सौंपे और गहलोत के नेतृत्व में भरोसा जताया। देर रात राजस्थान की सीमा भी सील कर दी गई है। बिना पास राजस्थान से बाहर जाने की इजाजत नहीं है। हालांकि सरकार ने कोरोना संक्रमण को सीमा सील करने की वजह बताया, लेकिन माना जा रहा है कि मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम को देख विधायको के बाहर जाने की आशंका में फैसला किया गया है। एसओजी की एफआईआर के बाद अब राजस्थान में सियासी संकट गहराता जा रहा है।

Related posts

पंजाब के अमृतसर में एक बुजुर्ग दंपति ने की कोरोना वायरस के डर से आत्महत्या 

Rani Naqvi

जम्मू एवं कश्मीर में पाकिस्तान रेंजर्स ने संघर्ष विराम का किया उल्लंघन, अंधाधुंध गोलीबारी

Rahul srivastava

जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

Rani Naqvi