featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

jammu kashmir

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर किया गया है। इनमें 14 साल का आतंकी मुदासिर भी शामिल है। अभी इनकी लाश नहीं मिली है। वहीं, सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हैं, उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्रीनगर के मजगुंड में अर्धसैनिक बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इन आतंकियों की घेराबंदी की थी। इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग की गई। इस दौरान स्थानीय लोगों की ओर से सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी की गई। शनिवार को मजगुंड में सीआरपीएफ और कश्मीर पुलिस कासो के तहत सघन तलाशी अभियान चला रही थी। इस दौरान दो से तीन आतंकी फंस गए और सुरक्षाबलों पर फायरिंग करने लगे। सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी फायरिंग की गई।

jammu kashmir kupwara

 

बता दें कि इस फायरिंग में 14 का आतंकी मुदासिर और एक अन्य आतंकी मारे गए है। कुछ महीने पहले मुदासिर अपने घर हाजिन बांदीपोरा से गायब हो गया था। पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर फायरिंग करते हुए उसका फोटो वायरल हो रहा था। घाटी में सुरक्षाबलों ने इस साल अब तक 225 आतंकी मार गिराए हैं। सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने बताया कि घाटी के स्थानीय लोग सेना की मदद कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि जवान बड़ी संख्या में आतंकियों को मार गिराने में कामयाब हुए हैं। 2017 में सेना ने 213 जबकि 2016 में 150 आतंकी ढेर किए थे।

Related posts

आपकी यही 5 बड़ी गलतियां बनती है पेट से जुड़ी प्रॉब्लम्स का कारण -जाने

mohini kushwaha

23 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, चमोली में लैंडस्लाइड से बद्रीनाथ हाईवे हुआ ब्लॉक

Rahul

हिमाचल में बीजेपी की लड़ाई चरम पर पहुंची: कांग्रेस

Rani Naqvi