featured देश मध्यप्रदेश राज्य

मध्य प्रदेश: पिकनिक पर गए 10 लोग झरने में पानी के तेज बहाव में बहे

मध्य प्रदेश: पिकनिक पर गए 10 लोग झरने में पानी के तेज बहाव में बहे

नई दिल्ली: शिवपुरी से लगभग 55 किलोमीटर दूर सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में सुल्तानगढ़ के पास एक प्राकृतिक झरने में बुधवार दोपहर अचानक पानी का बहाव तेज होने से 10 लोग बह गये हैं। पानी के तेज बहाव के बीच चट्टानों पर फंसे लोगों में से 40 लोगों को रातभर चले ऑपरेशन में एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

m.p. मध्य प्रदेश: पिकनिक पर गए 10 लोग झरने में पानी के तेज बहाव में बहे

 

ये भी पढें:

मुजफ्फरपुर और देवरिया के बाद अब बिहार के हाजीपुर के शेल्टर होम में बच्चियों के साथ यौन दुर्व्यवहार
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक,66 दिन से एम्स में भर्ती

 

शिवपुरी जिला पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने बताया कि, ‘‘झरने में पानी के तेज बहाव में 10 लोग बह गये।’’ उन्होंने कहा कि झरने के तेज बहाव के बीच चट्टानों पर फंसे लोगों को बाहर निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं।

 

छुट्टी का दिन होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने आए थे। इनमें से कई लोग झरने में नहा रहे थे, तभी झरने में पानी का बहाव तेज हो गया। वहीं यह भी आशंका जताई जा रही है कि ऊपरी पहाड़ी इलाके में तेज बारिश होने से झरने में पानी का बहाव अचानक तेज हो गया जिस वजह से यह घटना हो गई।

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि फंसे हुए लोगों को बचाने का काम जारी है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने रेस्कयू ऑपरेशन की जानकारी ली है।

 

ये  भी पढें:

जानिए कैसे हुआ था देशी रियासतों का विलय, और रोचक तथ्य
जानिए क्या थी सरदार पटेल की देशी रियासतों के विलय में भूमिका ?

 

By: Ritu Raj

Related posts

Live: कर्नाटक में मतदान जारी, शाम 5 बजे तक हुआ 64 फीसदी मतदान

lucknow bureua

सेना ने संसद को बताया आखिर कैसे अंजाम तक पहुंचा सर्जिकल स्ट्राइक

shipra saxena

एनएसजी कमांडो करेंगे अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा

Breaking News