लाइफस्टाइल

सास-बहू के तीखे रिश्ते में रस घोलेंगी ये बातें

saas bahu सास-बहू के तीखे रिश्ते में रस घोलेंगी ये बातें

सास-बहू का रिश्ता बड़ा ही तीखा होता हैं सास बहू की कहानी के लिए दूनिया में कई नाम दिए गए हैं। जैसे सास को अत्याचारी तो बहू को बेचारी नाम देकर एक अलग सी छवि बनाई जाती है। अकसर टीवी की दुनिया में भी हम सब यही देखते हैं लेकिन आपको बता दें कि हर सास अत्याचारी और हर बहू बेचारी नहीं होती। कई बार बहू ‘अत्याचारी’ हो जाती और सास ‘बेचारी’ का रूप भी सामने आता हैं। अगर सास-बहू के रिश्ते छोटी-मोटी नोंक-झोंक होना आम है। लेकिन इस सब बातों से ये मतलब नही निकल कर आता कि सास और बहू की ये नोंक-झोंक कोई बहुत बड़ा मुद्दा हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसा सास और बहू के रिश्ते को मजबूत किया जा सकें।

 

saas bahu सास-बहू के तीखे रिश्ते में रस घोलेंगी ये बातें
प्रतिकात्मक तस्वीर

 

सास-बहू का रिश्ता मजबूत करने वाली बातें:

किसी सास को बहू को बेटी का दर्जा और बहू को सास को मां का दर्जा देने में समय लग जाता है। ऐसे में सास-बहू को कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।

सास को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

– ऐसे में सास को समझना चाहिए क्योंकि वह अभी नए घर और माहौल में आई है, उसे सबको अपनाने में थोड़ा समय लगेगा।

– हर सास को अपनी बहू के साथ अपने बेटे जैसा व्यवहार करना चाहिए ताकि उसे अपने पुराने घर की याद महसूस न हो।

– सास को बहू के घर से आई चीजों की गिनती नहीं करनी चाहिए और कम सामान लाने पर उसे टाने नहीं देने चाहिए।

– बहू से उतना ही काम करवाना चाहिए जितना वे कर सकें। ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहिए क्योंकि वो भी इंसान है।

सास को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

– ऐसे में सास को समझना चाहिए क्योंकि वह अभी नए घर और माहौल में आई है, उसे सबको अपनाने में थोड़ा समय लगेगा।

– हर सास को अपनी बहू के साथ अपने बेटे जैसा व्यवहार करना चाहिए ताकि उसे अपने पुराने घर की याद महसूस न हो।

– सास को बहू के घर से आई चीजों की गिनती नहीं करनी चाहिए और कम सामान लाने पर उसे टाने नहीं देने चाहिए।

– बहू से उतना ही काम करवाना चाहिए जितना वे कर सकें। ज्यादा बोझ नहीं डालना चाहिए क्योंकि वो भी इंसान है।

बहू भी रखें इन बातों का ख्याल:

– बहू की तरह सास भी चाहती है कि उसे अपनी बहू से मां जैसा प्यार मिलें।

– बहू को अपने पति का ही नहीं बल्कि पूरे परिवार का ध्यान रखना चाहिए। तभी वह अपने जगह बना पाएंगी।

– अपने पति को कभी भी उसकी मां से दूर करने की कोशिश न करें क्योंकि इससे घर में झगड़े बढ़ते है।

– सास को मां जैसा प्यार ,इज्जत देनी चाहिए और अपनी सास से बातों के शेयर करें।

 

Related posts

क्या आप कामोत्तेजना बढ़ाते अंडरवियर का इतिहास जानते हैं?, जानिए कैसे हुई थी अंडरवियर पहनने की शुरूआत..

Mamta Gautam

GST से रोजमर्रा के सामानों में 5 फीसदी बढ़ोत्तरी

Srishti vishwakarma

दो दिन में जिद्दी बच्चे को ऐसे सुधारें..

Mamta Gautam