featured बिहार

बाबा साहब नहीं होते तो हम इस कुर्सी पर नहीं होते: लालू

neta ji बाबा साहब नहीं होते तो हम इस कुर्सी पर नहीं होते: लालू

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से भारतरत्न बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की 125वां जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया । बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने समारोह का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर लालू प्रसाद ने कहा कि इस तपती धूप में आप बाबा साहब की जयंती मनाने आए हैं इसके लिए आप सभी को धन्यवाद। बाबा साहब नहीं होते तो आज हमलोग इस कुर्सी पर नहीं होते। जयप्रकाश, लोहिया, कर्पूरी ठाकुर, रामानंद तिवारी जैसे महान विभूतियों की विरासत को हम लोग आगे बढ़ा रहे हैं । कर्पूरी जी ने अपनी शक्ति भर गरीबों को जगाया।

उन्होंने कहा कि अंबेडकर का नारा था ‘‘साक्षर बनो, संगठन को मजबूत करो और संघर्ष के लिए तैयार रहो।’’ भगवान बुद्ध को बोधगया में ज्ञान की प्राप्ति हुई और उन्होंने लोगों मिलकर रहने और शांति का पाठ पढ़ाया । बुद्ध शरणम गच्छामि। बुद्धिमान बनो, चतुर बनो। आज देश गलत हाथों में चला गया है।

Related posts

जम्मू-कश्मीर- मुठभेड़ के दौरान 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Pradeep sharma

खुदरा और थोक व्यापार एमएसएमई में शामिल,व्यापारियों ने कह दी यह बात

sushil kumar

मध्य प्रदेश: चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव, कमलनाथ को बनाया प्रदेश अध्यक्ष

rituraj