यूपी

विकलांगों ने फूंका शाहिद मंजूर का पुतला

meerut विकलांगों ने फूंका शाहिद मंजूर का पुतला

मेरठ। यूपी चुनाव के नजदीक आने के साथ साथ सभी पार्टियां जहां लोगों का दिल जीतने में लगी हैं वहीं प्रदेश की सत्तारुढ़ सपा सरकार से मेरठ में लोग खासा नाराज नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि लोगों का यह गुस्सा कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर से है। दरअसाल शहर के विकलांगों का आरोप है कि कैबिनेट मंत्री शहिद ने विकलांगो से बदतमीजी की और उनके साथ मारपीट किया।

गौरतलब है कि विकलांगो ने अपनी मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री से उनके आवास पर बात करनी चाही पर उनके साथ वहां बदतमीजी की गई। आक्रोशित लोगों का कहना है कि वह कल किसी मांग को लेकर मंत्री शाहिद मंजूर के पास ज्ञापन देने गए थे हैं परंतु मंत्री जी ने उनकी समस्याएं न सुनकर उनसे बदतमीजी की।

वहीं दूसरी तरफ थाना पुलिस मंत्री जी का बचाव करती दिखाई दें इस्पेक्टर डेलीगेट का कहना है कि मंत्रीजी विकलांगों के बीच हुई मारपीट गाली गलोच नहीं हुई और भी मौजूद मौके पर मौजूद थे जबकि सूत्रों व विकलांगों का कहना है कि मंत्री जी के साथ थाना पुलिस ने भी विकलांगों के साथ जमकर गालीबाजी की।

rahul-gaupta  (राहुल गुप्ता, संवाददाता)

Related posts

राम और अयोध्या को लेकर सपा और भाजपा की जंग जारी

piyush shukla

लखनऊ में AAP का मटका फोड़ प्रदर्शन, सैकड़ों कार्यकर्ता रहे शामिल  

Aditya Mishra

गाजियाबादः तालिबानियों के चंगुल से निकलकर भारत पहुंची अफगानी महिला ने बताई बर्बरता की दास्तां

Shailendra Singh