featured Breaking News देश यूपी

राहुल गांधी ने कहा, मोदी के हाथों में माया-मुलायम का रिमोट कंट्रोल

Rahul Gandhi said Mayawati Mulayams control in PM Modis hand राहुल गांधी ने कहा, मोदी के हाथों में माया-मुलायम का रिमोट कंट्रोल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में देवरिया से दिल्ली तक किसान यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने अपने अभियान के दूसरे चरण में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखते हुए सोमवार को कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का रिमोट कंट्रोल मोदी के हाथों में है।

rahul-gandhi-said-mayawati-mulayams-control-in-pm-modis-hand

अमौसी हवाईअड्डे पर उतरने के बाद राहुल गांधी लखनऊ से सड़क मार्ग से सीतापुर होते हुए लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे। हवाईअड्डे पर उनका स्वागत पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के साथ पूर्व सांसद राजा राम पाल और विधायक रीता बहुगुणा जोशी ने किया। इसके बाद उनका काफिला सीतापुर की ओर रवाना हो गया।

सीतापुर से पहले भिटौली में उन्होंने छोटी सी सभा में कहा कि उत्तर प्रदेश की दो पार्टियों के दिग्गज मायावती और मुलायम सिंह का रिमोट कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है।उन्होंने कहा कि बसपा अध्यक्ष मायावती और मुलायम सिंह यादव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लड़ने का दम नहीं है। सिर्फ कांग्रेस ही उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने में सक्षम है।

इसके बाद उनका काफिला सीतापुर की ओर रवाना हो गया। राहुल गांधी सीतापुर में रोड शो करने के साथ ही लखीमपुर में रोड शो और खाट पर चर्चा कार्यक्रम भी करेंगे।सीतापुर में राहुल गांधी करीब चार बजे काजी कमालपुर और हरगांव में राहुल बैठक करेंगे। लखीमपुर खीरी में करीब पांच बजे से खाट पर चर्चा कार्यक्रम होगा। राहुल गांधी इसके बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।

Related posts

Russia Ukraine war: KGMU प्रवक्ता ने बताया यूक्रेन से लौटे छात्रों का क्या होगा भविष्य?

Saurabh

अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर चारों तरफ से घिरी मोदी सरकार, प्रियंका गांधी ने लगाया ये आरोप

Rani Naqvi

MI vs PBKS: पहले बल्लेबाजी कर रही पंजाब किंग्स की हालत खस्ता, 50 रन पर गिरे 4 विकेट, मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी

Saurabh