यूपी

विकलांगों ने फूंका शाहिद मंजूर का पुतला

meerut विकलांगों ने फूंका शाहिद मंजूर का पुतला

मेरठ। यूपी चुनाव के नजदीक आने के साथ साथ सभी पार्टियां जहां लोगों का दिल जीतने में लगी हैं वहीं प्रदेश की सत्तारुढ़ सपा सरकार से मेरठ में लोग खासा नाराज नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि लोगों का यह गुस्सा कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर से है। दरअसाल शहर के विकलांगों का आरोप है कि कैबिनेट मंत्री शहिद ने विकलांगो से बदतमीजी की और उनके साथ मारपीट किया।

गौरतलब है कि विकलांगो ने अपनी मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री से उनके आवास पर बात करनी चाही पर उनके साथ वहां बदतमीजी की गई। आक्रोशित लोगों का कहना है कि वह कल किसी मांग को लेकर मंत्री शाहिद मंजूर के पास ज्ञापन देने गए थे हैं परंतु मंत्री जी ने उनकी समस्याएं न सुनकर उनसे बदतमीजी की।

वहीं दूसरी तरफ थाना पुलिस मंत्री जी का बचाव करती दिखाई दें इस्पेक्टर डेलीगेट का कहना है कि मंत्रीजी विकलांगों के बीच हुई मारपीट गाली गलोच नहीं हुई और भी मौजूद मौके पर मौजूद थे जबकि सूत्रों व विकलांगों का कहना है कि मंत्री जी के साथ थाना पुलिस ने भी विकलांगों के साथ जमकर गालीबाजी की।

rahul-gaupta  (राहुल गुप्ता, संवाददाता)

Related posts

बीएसपी चीफ मायावती ने अखिलेश से ‘रिटर्न गिफ्ट’ सुनिश्चित करने को कहा

Rani Naqvi

इस बड़े प्लेटफार्म पर और रोजी रोटी के लिए तरस रहे कुली, चारों तरफ सन्नाटा

Aditya Mishra

नौ बजे तक एमपी में 12.90 तो यूपी में 9.18 फीसद वोट पड़े, देखें कहां कितने प्रतिशत वोट पड़े

bharatkhabar