दुनिया

सीरिया में संदिग्ध अमेरिकी हमले में 15 लोगों की मौत

Seriya attck सीरिया में संदिग्ध अमेरिकी हमले में 15 लोगों की मौत

दमिश्क| सीरिया के अल-रक्का शहर में किए गए एक हवाई हमले में 15 लोगों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि ये हमले अमेरिका की ओर से किए गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सीरियन ऑब्जरवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा, “अल-रक्का के दाहम कस्बे में शुक्रवार को हवाई हमले किए गए। माना जा रहा है कि ये हमले अमेरिका की अगुवाई वाले आतंकवाद निरोधक गठबंधन के विमानों ने किए।

seriya-attck

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जरवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।अमेरिका के नेतृत्व में यह पहला हवाई हमला नहीं हैं, जिसमें आम नागरिक हताहत हुए हैं। अमेरिका ने पहले स्वीकार किया है कि साल 2014 से इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर गठबंधन की ओर से किए गए हवाई हमले के दौरान हो सकता है कि कुछ आम नागरिक पीड़ित हुए हों।आईएस ने जनवरी, 2014 में अल-रक्का पर कब्जा कर लिया था।

Related posts

भूटान पहुंचने पर नरेंद्र मोदी का हुआ भव्य स्वागत, कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

bharatkhabar

पेरिस जलवायु समझौते पर अमेरिका पड़ा अलग-थलग

Srishti vishwakarma

जनकपुर में पीएम मोदी का संबोधन, भारत-नेपाल का रिश्ता राम-सीता की तरह

lucknow bureua