बिज़नेस

…अब सस्ती दालों के लिए डाकघरों में पहुंचे

post daal ...अब सस्ती दालों के लिए डाकघरों में पहुंचे

नई दिल्ली। देश में दालों के उत्पादन में गिरावट के कारण दालों की कीमत में हुए इजाफे को लेकर उपभोक्ता मंत्रालय ने दालों की बिक्री को लेकर नया फैसला लिया है। इस पैसले के बाद राज्यों में डाकघरों के माध्यम से दलहन और चना आदि का वितरण किया जाएगा। हालांकि हाल के दिनों में दालों के मूल्य में कुछ गिरावट जरूर आई है, लेकिन ये फैसला त्योहारों के सीजन की शुरूआत को देखते हुए लिया गया है।

दालों के मूल्य में हुई इस कमी के बाद 120 से 130 रूपए प्रति किलो बिकने वाली अरहर का दाम अब 90 से 95 हो गया है। इसके अलावा मूंग, चना और उरद के दामों में भी कुछ गिरावट हुई है।

post_daal

उल्लेखनीय है कि देश में दलहन आपूर्ति के लिए दालों का विदेशों से आयात किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब से दालों की बिक्री डाक घरों के माध्यम से होने के दौरान आम जनता का बजट नहीं बिगड़ेगा।

जनता को उचित मूल्यों ये सेवाएं दी जा सकेंगी। देश के राज्यों में केन्द्रीय भंडार की दुकानों में कमी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है जल्द ही डाकघर अधिकारियों से बैठक के बाद डाकघरों से दालों की बिक्री शुरू कर दी जाएगी।

Related posts

पीएम मोदी- ‘GST के कारण देश को मिली नई ताकत’

Pradeep sharma

PNB घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया

Rani Naqvi

रिलायंस जियो ने की 4जी जियो फोन की में 50 प्रतिशत से ज्यादा की कटौती, जाने अब क्या है कीमत

Rani Naqvi