Breaking News featured दुनिया देश

भूटान पहुंचने पर नरेंद्र मोदी का हुआ भव्य स्वागत, कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

pm modi in bhutan भूटान पहुंचने पर नरेंद्र मोदी का हुआ भव्य स्वागत, कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

एजेंसी, पारो। पीएम नरेंद्र मोदी भूटान यात्रा पर हैं, वहां पहुंचते ही मोदी का जोरदार स्वागत किया और बहुत ही गर्मजोशी लोगों ने अभिवादन किया। नरेंद्र मोदी वहां द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए भूआन के नेताओं से विचार-विमर्ष करेंगें।

संबंधित इमेज

भूटान की दूसरी बार यात्रा कर रहे मोदी ने कहा कि हजारों महिलाएं और बच्चे हाथों में तिरंगा लिए सड़क किनारे मेरे इंतजार में खड़े लोगों को देखकर अत्यन्त हर्ष हो रहा था। भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया। यहां आगमन पर उन्हें सलामी गारद दिया गया। यहां से जब पीएम का काफिला आगे बढ़ा तो सड़क किनारे कतार में खड़े हजारों लोगों ने उनका स्वागत किया। रंग-बिरंगे कपड़ों में सजे लोगों ने माहौल को उत्सव जैसा बना दिया।

संबंधित इमेज

भारत और भूटान के बीच उत्कृष्ट रूप से स्थापित व्यापक द्विपक्षीय संबंध हमारी व्यापक विकास भागीदारी, परस्पर लाभदायक जल विद्युत सहयोग और मजबूत व्यापार तथा आर्थिक संबंधों से परिलक्षित होते हैं। ये साझा आध्यात्मिक विरासत और मजबूत जनसंबंधों से और मजबूत हो रहे हैं। दोनों देशों ने संयुक्त रूप से पिछले साल औपचारिक राजनयिक संबंधों की स्थापना की स्वर्ण जयंती मनाई थी। आज भारत-भूटान साझेदारी एक विशेष स्वरूप और मूल की है, जो भारत सरकार के ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।

pm in bhutan के लिए इमेज परिणाम

Related posts

क्या कुमारस्वामी किसानों से किया वादा पूरा करेंगे ?

Breaking News

क्रांति के मंदिर में मिली थी चन्द्रशेखर आज़ाद को सहादत

mohini kushwaha

आखिर कहां गायब हैं भाजपा सांसद, राजधानी में लगे “मिसिंग गंभीर’ के पोस्टर

Trinath Mishra