Breaking News यूपी

योगी सरकार को घेरने की तैयारी में युवा, मनाएंगे यूपी बेरोजगार दिवस

योगी को घेरने की तैयारी में युवा, मनाएंगे यूपी बेरोजगार दिवस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन 5 जून को पड़ेगा। इस दौरान युवा देशव्यापी आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। इसमें युवा हल्ला बोल के नाम से जान फूंकी जा रही है। जबकि इस पूरे प्रदर्शन को यूपी बेरोजगार दिवस का नाम दिया जाएगा।

बेरोजगारी बन रहा यूपी में बड़ा मुद्दा

उत्तर प्रदेश में रोजगार को लेकर अब आवाज बुलंद होने लगी है। विशेषकर युवा वर्ग काफी चिंतित और आक्रोशित नजर आ रहा है। इसी का परिणाम है कि अपनी आवाज को और बुलंद करने के लिए सीएम योगी के जन्मदिन को चुना गया है। 5 जून को जब सीएम योगी अपना 49वां जन्मदिन मनाएंगे। इसी दिन युवा यूपी बेरोजगार दिवस के तौर पर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

विधानसभा चुनाव में बन सकता है मुद्दा

कोरोना महामारी में बहुत लोगों ने अपनी नौकरी गंवाई और कई लोग रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं। आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में यह बड़ा मुद्दा हो सकता है। विपक्ष भी इस पर सरकार को कटघरे में खड़ा करेगा। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अन्य विपक्षी दल आने वाले चुनाव के मद्देनजर अपनी रणनीति बनाने लगे हैं। ऐसे में यूपी रोजगार दिवस इस मुहिम को और मजबूती देने का काम करेगा।

सोशल मीडिया पर अभियान

सोशल मीडिया पर अभियान

यूपी शिक्षक भर्ती का मामला सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में रहा। सात लाख से ज्यादा लोगों ने ट्वीट करके इस तरह अपनी बात रखी। बेरोजगार युवा शिक्षक लगातार सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। बुधवार को सोशल मीडिया पर बेसिक शिक्षा परिषद के माध्यम से स्कूलों में 51000 शिक्षक की भर्ती को सुनिश्चित करने की बात कही गई। इसी आवाज को और बुलंद करते हुए सभी ने ‘ब्लैकडे रिलीज यूपीपीआरटी’ हैशटैग को ट्रेंड करवाया।

Related posts

हुर्रियत को लोकतंत्र में विश्वास नहीं, हुर्रियत में ना कश्मीरियत ना जम्हूरियत : राजनाथ सिंह

shipra saxena

योगी सरकार के इस आदेश से नाराज ना हो जाए पुलिस महकमा, पढ़िए पूरी खबर

Shailendra Singh

पंजाब में शिकायत के बाद 48 बूथों पर होगा दोबारा मतदान

Rahul srivastava