featured देश

नहीं कम हो रहे ब्लैक फंगस के मामले , दिल्ली में आए 700 से ज्यादा केस

लखनऊ में ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कमी, रेड क्रॉस सोसाइटी ने खड़े किए हाथ

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अभी जारी है। कोरोना के मामले अभी कम ही होने लगे हैं कि ऐसे में अब ब्लैक फंगस ने मुश्किलें  बढ़ा दी है। लगातार इसके मामले भी बढ़ते जा रहें हैं।

ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देख कई राज्यों ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी यह आदेश जारी कर दिए गए हैं कि ब्लैक फंगस को लेकर किसी भी तरह से लापरवाही ना बरती जाए।

राजधानी दिल्ली में दिखा फंगस का कहर

दिल्ली में जैसे जैसे कोरोना को लेकर हालात सामान्य होते दिख रहें हैं तो वहीं अब दूसरी तरफ राजधानी में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ते जा रहें है।  दिल्ली में 700 से ज्यादा ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं । जो कि चिंता की बात है। जो कि अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं।

अन्य राज्यों में भी दिखा ब्लैक फंगस का असर

पंजाब में ब्लैक फंगस के 300 नए मामले सामने आए है। जिसके चलते 43 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। हरियाणा में ब्लैक फंगस के 734 मरीज अपना इलाज करवा रहें है। जब कि 75 लोगों की मौत हो चुकी है। हरियाणा में अब तक ब्लैक फंगस के कुल 927 मामले सामने आ चुके हैं। उत्तराखंड और हिमाचल में भी ब्लैक फंगस के मामले लगातार सामने आ रहें हैं। उत्तराखंड में 244 मरीज सामने आए है जब कि हिमाचल में ब्लैक फंगस से 29 मरीज दम तोड़ चुके हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने भी केंद्र को यह निर्देश दिए हैं कि ब्लैक फंगस के उपचार के लिए एक नीति बनाई जाए। जिसमें युवा पीढ़ी के मरीजों को प्राथमिकता दी जाए। क्योंकि यही देश का निर्माण करेगी और उसे आगे ले जाएगी।

Related posts

प्रदेश प्रभारियों के स्वागत के जरिए कांग्रेसियों का प्रदर्शन

Rani Naqvi

उत्‍तर प्रदेश में निवास करती है सनातन हिंदू धर्म की आत्‍मा: मुख्‍यमंत्री योगी

Shailendra Singh

राहुल गांधी को विकास नहीं दिखता क्योंकि वो चमगादड़ों के नेता जैसे हैं: विजय रूपाणी

Rani Naqvi