वायरल

क्या आपने खाया है कब्र के बीच बैठकर खाना

dead body resturant क्या आपने खाया है कब्र के बीच बैठकर खाना

पूरी दुनिया में भारत में अपनी सभ्यता, संस्कृति और पहनावे के लिए जाना जाता है। भारत में कई ऐसी खूबियां है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। लेकिन इन दिनों गुजरात के अहमदाबाद में बना कब्रिस्तान रेस्त्रां लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

dead-body-resturant

जरा सोचिए गुजराती कढ़ी, ढ़ोकला खाने के लिए आपको कब्रिस्तान जाना पड़े। सोच कर भी अजीब लगता है कि खाना खाने के लिए इंसान को कब्रिस्तान जाना पड़ेगा।
अहमादाबाद के लकी रेस्त्रां में जाने के बाद आपको गुजरात के लजीज पकवानों का आनंद आप कब्रों के बीच उठा सकते हैं।

रेस्त्रां के मालिक का कहना है कि यहां बनी कब्रे 10वीं सदी के सूफी संतों की है। इन्हीं कारणों से यहां पर कब्रों को हटाने के बजाए कुर्सी लगाई गई है, ताकि लोग यहां आए खाने का लुत्फ उठाए। इस रेस्त्रां में खाना खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते है। खासकर युवाओं में यहां पर खाना खाने के बाद सेल्फी खिचवाने की होड़ मची रहती है।

Related posts

तस्वीरों में देखिए इस ईरानी महिला को मसल्स दिखाना क्यों पड़ा मंहगा…

Anuradha Singh

वीडियो वायरल: दलित युवक को पीटकर वीडियो किया वायरल

Rani Naqvi

सिमी आतंकियों के कब्र पर लगे शिलालेखों में आतंकियाें को बताया गया शहीद

Rahul srivastava