featured देश

केजरीवाल ने एकबार फिर से उठाया पीएम के डिग्री का मामला

Modi and kejriwal केजरीवाल ने एकबार फिर से उठाया पीएम के डिग्री का मामला

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का विवादित बयानों से पुराना नाता रहा है। केजरीवाल ने एकबार फिर से पीएम मोदी पर डिग्री को लेकर निशाना साधा है, उन्होंने कहा है कि मोदी जी अपनी डिग्री को सार्वजनिक करें, जनता को भी तो पता होना चाहिए कि उनका पीएम पढ़ा लिखा है भी या नहीं, लोगों को कमसे कम यह तो पता चलना चाहिए कि जिसने नोटबंदी लाकर जनता को इतनी मुसीबतों में डाला है वह व्यक्ति कितना पढ़ा लिखा है।

modi-and-kejriwal

आपको बता दें कि इससे पहले भी केजरीवाल ने पीएम की डिग्री को लेकर निशाना साधा था और उसे सार्वजनिक करने की मांग की थी जिसके बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रेसवर्ता कर मीेडिया के सामने पीएम की डिग्री को रखा था। अब एकबार फिर से केजरीवाल ने डिग्री के मुद्दे को उठाया है और कहा है कि वैसे तो मोदी जी अपने सभाओं में कहते रहते हैं कि वह कभी कॉलेज नहीं गए हैं और बाद में यह बात सामने आती है कि उन्होंने अपनी डिग्री पत्राचार के माध्यम से ली है।

गौरतलब है कि इससे पहले इसी साल जून में केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने पीएम की डिग्री के फर्जी होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद मुख्य सूचना आयुक्त ने गुजरात विश्वविद्यालय से पीएम की डिग्री को जारी करने के लिए कहा था, जिसपर गुजरात हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए सूचना आयोग के इस फैसले पर रोक लगाने को कहा था। आपको यहां पर यह भी बता दें कि आप के कुछ नेता दिल्ली विश्वविद्यालय से भी पीएम की डिग्री देखने को गए थे जिसके बाद डीयू ने किसी को भी डिग्री दिखने से मना कर दिया था।

Related posts

North Korea: बढ़ते दबाव के कारण रो पड़े तानाशह किम जोंग-उन

Aditya Gupta

Live : लखीमपुर की घटना को लेकर सूबे में अलर्ट, जानें पूरा मामला

Kalpana Chauhan

इमरान को तबाह करते तीन सियासी किरदार, IMRAN खान के बाद शहबाज होंगे नए ‘कप्तान’ !

Rahul