featured यूपी

किसानों के कर्ज माफी का वादा पूरा करेगी योगी सरकारः संतोष गंगवार

2 11 किसानों के कर्ज माफी का वादा पूरा करेगी योगी सरकारः संतोष गंगवार

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों के कर्ज माफी को लेकर योगी सरकार अभी असमंजस्य की स्थिति में दिख रही है, हालांकि केंद्रीय मंत्री एवं बरेली से बीजेपी सांसद संतोष ने कहा है कि चुनाव के दौरान भाजपा ने कर्ज माफी का वादा किया था, सरकार उसे जरुर पूरा करेगी। आपको बता दें कि इससे पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली ने यह स्पष्ट करते हुए कहा था कि राज्य सरकार को यह जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी, केंद्र सरकार इसमें किसी राज्य विशेष के लिए कोई मदद नहीं करेगी।

2 11 किसानों के कर्ज माफी का वादा पूरा करेगी योगी सरकारः संतोष गंगवार

संतोष गंगवार ने कहा है कि राज्य में योगी सरकार ने अब तक जो भी कदम उठाए हैं वह बहुत अच्छे हैं और इससे प्रदेश के विकास को नई दिशा मिलेगी। न्होंने कहा कि योगी सरकार अच्छा काम कर रही है, आने वाले दिनों में इसके अच्छे परिणाम लोगों को दिखाई देने लगेंगे।

भाजपा ने अपने चुनावी प्रचार के दौरान कहा था कि कैबिनेट की पहली ही बैठक में सरकार किसानों के कर्ज को माफ कर देगी। योगी सरकार बनते ही हालांकि राज्य में कई प्रभावी कदम उठाए गए हैं लेकिन अभी तक सरकार किसानों की कर्ज माफी को लेकर कोई निर्णय नहीं ले पाई है। इससे पहले आरबीआई ने कहा था कि अगर सरकार किसानों के कर्ज माफी का निर्णय लेती है तो इससे बैंको को करीब 27420 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Related posts

Hanuman Jayanti 2023: कब मनाई जाएगी हनुमान जयंती, जानें शुभ मुहूर्त, मंत्र और पूजा विधि

Rahul

बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष पर टूटा दबंगों का कहर

Pradeep sharma

देश का सबसे खतरना पर्यटन स्थल जहां दर्शकों को कड़ी सुरक्षा में ही घूमना होता है।

mahesh yadav