Breaking News featured यूपी राज्य

योगी राज में लोकतंत्र को खतरा, गुंडागर्दी में हुआ इजाफा: अखिलेश

yogi 2 योगी राज में लोकतंत्र को खतरा, गुंडागर्दी में हुआ इजाफा: अखिलेश

लखनऊ। पद्मावत के विरोध को लेकर देशभर में जारी तनाव के बीच राजनीति भी गरमाने लगी है। पद्मावत के विरोध को लेकर विपक्ष को बैठे बिठाए सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है। इसी कडी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार के कारण लोकतंत्र पर खतरा बढ़ गया है। इसी के साथ उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक सहित एक दर्जन नेताओं को पार्टी में शामिल किया। इसके बाद उन्होंने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। अखिलेश ने कहा कि योगी के राज में राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। yogi 2 योगी राज में लोकतंत्र को खतरा, गुंडागर्दी में हुआ इजाफा: अखिलेश

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि ये सब हुड़दंग करणी सेना के साथ मिलकर बीजेपी के कार्यकर्ता कर रहे हैं। योगी सरकार के एक साल के कार्यकाल में प्रदेश की स्थिति दयनीय हो गई है। ऐसी भयावह और दर्दनाक घटनाएं पहले कभी नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश उन्होंने कहा कि मेरठ में कल दिनदहाड़े हत्या की सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर कोई पहली घटना नही है। इससे पहले भी मथुरा में सर्राफा व्यापारी की हत्या की ऐसी जघन्य वारदात सामने आई थी। उन्होंने कहा कि मेरठ की घटना में नौ गोली मारी गई महिला अपने पति की हत्या में गवाह थी।

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जो भी कहती है, उसपर जरा सा भी अमल नहीं करती है। सरकार जो कहती है वो करती नही है, कहीं सरकार अपराधियों को यह संदेश तो नही दे रही कि यूपी छोड़कर कहीं मत जाओ, यहीं रहो। अखिलेश ने बढ़ते अपराध का जिक्र करते हुए सरकार में पुलिस इनकाउंटर भी सवाल उठाए। साथ ही सीधे आरोप लगाया कि प्रदेश की पुलिस बीजेपी के नेताओं को खुश करने में लगी है। उन्होंने कहा कि कानून व्यस्था अच्छी हो, यह हम भी चाहते हैं, लेकिन आज प्रदेश में कोई जगह सुरक्षित नहीं है। अखिलेश ने कहा कि सरकार जो कहती है,वो करती नहीं है। राजधानी से लेकर यूपी के हर शहर में तमाम अपराधिक घटनाएं हो रही हैं।

Related posts

आज और कल दो दिन मनाई जाएगी मकर सक्रांति

Vijay Shrer

तीन तलाक पर जवाब के लिए केंद्र को 4 सप्ताह का समय

bharatkhabar

दरभंगा पहुंचे योगी ने नीतीश पर किया वार कहा तीन तलाक पर चुप क्यों हो

Arun Prakash