मनोरंजन दुनिया

पाकिस्तान में पद्मावत को मिली हरी झंडी, बिना रुकावट होगी रिलीज

pak 4 पाकिस्तान में पद्मावत को मिली हरी झंडी, बिना रुकावट होगी रिलीज

नई दिल्ली। भंसाली की फिल्म पद्मावत भारत में लड़ते भिड़ते रिलीज हो गई, लेकिन पद्मावत को हरी झंडी पाकिस्तान में मिल चुकी है। पाक में भंसाली की ये फिल्म बिना किसी रुकावट के रिलीज हो रही है।बता दें कि ख़बरें थीं कि फिल्म पाकिस्तान में नहीं रिलीज़ होगी।

 

pak 4 पाकिस्तान में पद्मावत को मिली हरी झंडी, बिना रुकावट होगी रिलीज

फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी के नेगेटिव किरदार को दिखाया गया है, लेकिन इस बारे में हसन ने अपना मत साफ रखा है। हसन ने कहा कि सीबीएफसी आर्टस क्रिेटिवीटी और हेल्दी एंटरटेनमेंट चाहती है। वह पक्षपात नहीं कर सकती।पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड के ऑफिशियल्स ने फिल्म को सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए फिट माना है। गौरतलब है कि सलमान की टाइगर जिंदा है पाकिस्तान में रिलीज नहीं हुई थी।

एक तरफ भारत में जहां इस फिल्म का जबरदस्त विरोध हो रहा है।वहीं पाकिस्तान के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने उम्मीद जताई है कि फिल्म को पाकिस्तान में अच्छा रिस्पांस मिलने वाला है।वहां के ड्रिस्टीब्यूटर को भारत में हुए विवाद से कोई परेशानी नहीं है।

Related posts

नेपाल में तारा एयर 9 NAET विमान लापता, 4 भारतीयों सहित 22 लोग थे सवार

Rahul

सिंगर वाणी जयराम घर में मिलीं मृत, 77 की उम्र में निधन

Rahul

अमेरिकी सांसद ने तोड़ा रिकोर्ड, लगातार आठ घंटे तक दिया भाषण

Breaking News