featured देश

तेजाब विक्रेताओं पर सख्त है योगी सरकार, जारी किए निर्देश

Yogi तेजाब विक्रेताओं पर सख्त है योगी सरकार, जारी किए निर्देश

लखनऊ। यूपी में योगी सरकार के सभी मंत्री और विधायक एलर्ट हो कर काम कर रहे हैं। सभी गैरकानूनी और अवैध मामलों ने लेकर सरकार ने सख्ती दिखाई है। पहले महिलाआें के साथ छेड़खानी, अवैध बूचड़खानों पर सरकार ने सख्त कदम उठाए और अब नंबर है तेजाब विक्रेताओं का। तेजाब अटैक की बढ़ रही घटनाओं पर कड़ा रुख दिखाते हुए योगी सरकार ने सभी विक्रेताओं को अपना स्टाक दुरुस्त रखने और स्टाक के रिपोर्ट को जिलाधिकारी को 15 दिनों के भीतर सौंपने के निर्देश जारी किए हैं।

Yogi तेजाब विक्रेताओं पर सख्त है योगी सरकार, जारी किए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी तेजाब विक्रेता 15 दिनों के भीतर जतेजाब के स्टॉक की रिपोर्ट संबंधित जिलाधिकारी को सौंपें। उप जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा निरीक्षण के समय तेजाब के स्टाक की सही स्थिति न पाए जाने पर उप जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा संपूर्ण स्टाक जब्त कर लिया जाएगा। इसके साथ ही विक्रेता पर अधिकतम 50 हजार रुपये तक जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने कहा है कि प्रत्येक माह की 7 तारीख तक तेजाब विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण करने के बाद पाई गई अनियमितताओं एवं कृत कार्यवाही तथा अधिरोपित किए गए और वसूल किए गए जुर्माने के संबंध में सूचना गृह विभाग को भेजनी होगी।

Related posts

शरीफ के बिगड़े बोल: हमने की सर्जिकल स्ट्राइक तो पीढ़ियां रखेंगी याद

bharatkhabar

इलाहाबाद में तोड़ी अंबेडकर की मूर्ति, माहौल बिगाड़ने की कोशिश

rituraj

बिग बॉस सीजन 13 का सफर खत्म होने से पहले आई चौकाने वाली खबर, आप भी जाने

Rani Naqvi