featured Breaking News दुनिया

शरीफ के बिगड़े बोल: हमने की सर्जिकल स्ट्राइक तो पीढ़ियां रखेंगी याद

Raheel Nawaz शरीफ के बिगड़े बोल: हमने की सर्जिकल स्ट्राइक तो पीढ़ियां रखेंगी याद

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने गुरुवार को भारत के खिलाफ दोषारोपण तेज कर दिया। सेवानिवृत्त होने जा रहे सेना प्रमुख राहील शरीफ सहित सेना के अन्य अंगों के प्रमुखों ने धमकी दी कि यदि सीमा पर तनाव बढ़ा तो उसकी सशस्त्र सेनाएं भारत को सबक सिखाने में समर्थ हैं। सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) के बयान के अनुसार, अपनी सेवानिवृत्ति के मात्र एक दिन पहले जनरल शरीफ ने कहा कि भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक करने का एक ड्रामा किया। यदि भारत सर्जिकल स्ट्राइक करेगा तो हमलोग ऐसा सबक सिखाएंगे कि उसे भारतीय सेना के पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने कभी सर्जिकल स्ट्राइक की तो भारत पीढ़ियों तक उसे भूल नहीं पाएगा।

raheel-nawaz

सेना प्रमुख की ये टिप्पणियां ऐसे समय में आई हैं जब वह विदाई दौरे पर हैं। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय गोलीबारी में तीन सैनिकों सहित उसके 13 लोगों की मौत हुई है।

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नियंत्रण रेखा पर हालात की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक भी की। पाकिस्तान के वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल सोहेल अमान और नौसेना प्रमुख एडमिरल जकाउल्ला ने भी भारत पर शाब्दिक हमला बोला।

प्रधानमंत्री आवास से जारी बयान में कहा गया है, “पाकिस्तान ने भारत के आक्रामक व्यवहार के प्रति काफी संयम दिखाया है और वह भारत द्वारा अपने नागरिकों और एंबुलेंसों को निशाना बनाए जाने को हरगिज बर्दाश्त नहीं करेगा।”

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, शरीफ ने कहा, “हम निर्दोष नागरिकों, खासतौर पर बच्चों और महिलाओं, एंबुलेंसों और नागरिक परिवहन को जान बूझकर निशाना बनाए जाने को बर्दाश्त नहीं कर सकते।”

शरीफ ने कहा, “पाकिस्तान ने भारत की ओर से लगातार हो रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के बावजूद अत्यधिक संयम बरता है।”

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि शरीफ ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से ‘भारत की ओर से जानबूझकर बढ़ाए गए’ दोनों देशों के बीच के तनाव को खत्म करने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

बयान के मुताबिक, बैठक में यह निष्कर्ष निकाला गया कि भारत कश्मीर में ‘भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा किए जा रहे मानव अधिकारों के गंभीर उल्लंघन, नरसंहार और अत्याचार से’ अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान हटाने की कोशिश कर रहा है।

इस बीच, पाकिस्तान के चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल सोहेल अमान ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान के सशस्त्र बल ‘भारत को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं।’

कराची में अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी और सेमिनार में चीफ ऑफ एयर स्टाफ ने भी भारत से कश्मीर मुद्दा का समाधान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उन लोगों (भारत) को सिद्धांत के मुद्दे पर बोलना चाहिए। इसके बाद हमारे संबंध सुधरेंगे।

इस बीच नौसेना प्रमुख एडमिरल जकाउल्ला भी अन्य दो सेना प्रमुखों के साथ शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नौसेना ने भारत को जो जवाब दिया (कथित रूप से भारतीय पनडुब्बी का पिछले हफ्ते पीछा किया था), उसने जनता को संतुष्ट कर दिया है। वह भी संतुष्ट हैं।

–आईएएनएस

Related posts

हनीप्रीत ने कबूला जुर्म, पंचकूला में हिंसा के पीछे था उसी का हाथ

Breaking News

Realme 4 फरवरी को लाॅन्च करेगा 5जी स्मार्टफोन्स, जानें क्या है इसकी खासियत

Aman Sharma

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों में आयकर विभाग की छापेमारी, विवेक ढांड, अनिल टूटेजा के ठिकाने भी शामिल

Rani Naqvi