Breaking News featured देश यूपी

यूपी के सरकारी अस्पतालों में बेटियों का जन्मदिन मनाएगी योगी सरकार, जानें क्या है खास

2ae410a4 2c47 4606 815b 67c6f9e2a34d यूपी के सरकारी अस्पतालों में बेटियों का जन्मदिन मनाएगी योगी सरकार, जानें क्या है खास

लखनऊ। सरकार द्वारा लड़कियों के जन्म से लेकर विवाह तक के लिए योजनाएं चलाई गई हैं। जिसके तहत उन्हें अपना जीवन जाने में कोई दिक्कत न हो। साथ ही बेटियों के पढ़ाने के लिए भी सरकार द्वारा पूरा जोर दिया जा रहा है। भारत में लड़कियों की देवी समझकर पूजा की जाती है। जिसके चलते इन देवियों के लिए ही सरकार ने कई तरह की मुहिम चला रखी हैं। जिससे लड़कियों को लाभ मिल सके। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाली बेटियों का जन्मदिवस मनाए जाने का फैसला लिया गया है। जिसके तहत योगी सरकार की ओर से मां व बेटी को उपहार भी दिए जाएंगे।

बेटियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन-

बता दें कि मिशन शक्ति के तहत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ मुहिम को बढ़ावा देते हुए यूपी के जनपदों में एक जनवरी से 20 जनवरी तक जन्म लेने वाली बेटियों की संख्या के बराबर वृक्षारोपण का कार्य भी किया जाएगा। सरकार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार वृक्षों के संरक्षण का दायित्व पुरूषों को सौंपा जाएगा। बालिकाओं के निम्न लिंगानुपात वाले ब्लॉकों की सभी ग्राम सभाओं से डिजिटल एनालॉग गुड्डा-गुड्डी बोर्ड की शुरूआत की जाएगी। इसका क्रियान्वन करते हुए समस्त ग्राम पंचायतों में छह माह के अंदर ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के साथ-साथ ग्राम पंचायत विकास योजनाओं में भी इसे शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य में बेटियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए अभियान के जरिए पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत उन बालिकाओं और महिलाओं की काउंसलिंग की जाएगी जो विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं जैसे पुलिस, फौज, एयरफोर्स समेत मेडिकल, इंजीनियरिंग व उद्योग जगत में आगे बढ़ने का सपना देख रही हैं।

Related posts

बंगाल चुनाव: चौथे चरण की वोटिंग के दौरान बवाल, फायरिंग में 4 की मौत

pratiyush chaubey

Corona Update In India: पिछले 24 घंटे में मिले 6,317 नए केस, 318 मरीजों ने हारी जिन्दगी

Rahul

संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने शहीद दिवस पर किया नमन

Rani Naqvi