Breaking News featured देश मनोरंजन

रीलीज होने से पहले विवादों में घिरी ऋचा चड्ढा की ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ फिल्म, जानें क्या है पूरा मामला

0f7158af 5eb2 45b2 9c72 1bbb6491fdc6 रीलीज होने से पहले विवादों में घिरी ऋचा चड्ढा की 'मैडम चीफ मिनिस्टर' फिल्म, जानें क्या है पूरा मामला

बाॅलीवुड। देश में आए दिन फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से कोई न कोई फिल्म रीलीज होने की खबर चलती रहती हैं। जिनका उद्देश्य दर्शकों का मनोरंजन के साथ-साथ जानकारी भी देना है। बता दें कि देश में आए दिन फिल्म रीलीज होने से पहले ही हंगामा मच जाता है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा स्टारर मैडम चीफ मिनिस्टर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। ट्रेलर लॉन्च से एक दिन पहले ऋचा ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर और ट्रेलर के कई सीन को लेकर फिल्म विवादों में घिर गई है। फिल्म के पोस्टर और कई सीन में जातिवाद फैलाने और दलितों की गलत छवि दिखाने का आरोप लगा है। कई लोगों ने इस फिल्म को पूर्व सीएम मायावती से जोड़ दिया है।

जानें मेकर्स ने फिल्म को लेकर क्या स्पष्ट किया-

बता दें कि इस पोस्टर और ट्रेलर के कई सीन को लेकर फिल्म विवादों में घिर गई है। फिल्म का ये विवाद जातिगत आधार पर है। फिल्म के पोस्टर में ऋचा हाथ में झाड़ू लिए हैं। कई लोगों का कहना है ये फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के जीवन पर आधारित है। मायावती पढ़ी लिखी हैं, उन्होंने विज्ञान और कानून की पढ़ाई की है। लेकिन फिल्म ऋचा के हाथ में झाड़ू दिखाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है और एक जाति को टारगेट किया गया है। वहीं फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में मेकर्स ने एक डिस्क्लेमर दिया है। इस डिस्क्लेमर में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि फिल्म की कहानी और पात्र काल्पनिक है, जिनका किसी भी व्यक्ति, धर्म, समुदाय या जाति से संबंध नहीं है। लेकिन लोग इस बात को मानने से इनकार कर रहे हैं।

फिल्म में ये कलाकार रहेंगे मुख्य भूमिका में-

बता दें कि फिल्म में फिल्म में ऋचा चड्ढा के अलावा सौरभ शुक्ला, मानव कौल, अक्षय ओबेरॉय और सुरभि चंद्रा मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म को सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है। इसके प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, नरेन कुमार और डिंपल खरबंदा है। फिल्म 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी एक दलित महिला नेता है कि जो अपने तरीके से जीतती और अपने तरीके से गठबंधन कर सरकार बनाती है। राज्य में मुख्यमंत्री बनती है। फिल्म की कहानी को उत्तर प्रदेश में फिल्माया गया है, इसकी वजह से लोग आशंका जता रहे है कि ये मायावती के जीवन से प्रेरित या आधारित कहानी है।

Related posts

देश में उग्र हुआ किसान आंदोलन, विज्ञान भवन में 8वें दौर की वार्ता आज

Aman Sharma

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की ‘शहंशाही’ बरकरार

Rahul srivastava

जन्मदिन पर विशेष: माधुरी दीक्षित के बारे में जाने ये बातें, कुछ खट्टी- कुछ मीठी

bharatkhabar