featured यूपी

संगम नगरी में योगी की धर्मयात्रा के क्या हैं मायने

YOGI LIVE संगम नगरी में योगी की धर्मयात्रा के क्या हैं मायने

सूबे की को सत्ता योगी आदित्यनाथ के हाथ में आने के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने की उम्मीद बढ़ गई है। सत्ता परिवर्तन होने के बाद योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर, वाराणसी जैसे शहरों में अपना दौरा किया और वहां की जनता के मन में अपनी छवि को बरकरार रखा है। वही अब सीएम योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद के दौरे पर पहुंच रहे हैं। योगी जी ने वाराणसी गोरखपर आदि शहरों में दौरा किया जहां उन्होंने कई सौगाते भी दी। ऐसे में अब संगंम नगरी इलाहाबाद में उनकी धर्मयात्रा के क्या मायने हैं ये अपने आप में एक बड़ी बात सामने निकल कर आई है।

YOGI LIVE संगम नगरी में योगी की धर्मयात्रा के क्या हैं मायने

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते सीएम योगी अयोध्या पहुंचे थे। जहां उन्होंने 25 एकड़ जमीन रामायण संग्राहलय के लिए देने का ऐलान किया था। वही अप्रैल महीने में सीएम योगी अपने क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे थे तब उन्होंने 261 करोड़ रुपए की योजनाओं को शिलान्यास किया था। ऐसे में जब 27 मई को सीएम योगी वाराणसी पहुंचे थे तब उन्होंने गंगा नदी की महत्ता बताई थी और नमामि गंगे योजना की तारीफ करते हुए उन्होंने वाराणसी के विकास को योगी सरकार की प्राथमिकता बताई थी।

वही अब शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद दौरा करने वाले हैं। इलाहाबाद पहुंचने से पहले उन्होंने विंध्याचल मण्डल के तीनों जिलों (मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र) की समीक्षा बैठक की और संगम क्षेत्र में घाटों का निरीक्षण भी किया। वही सीएम योगी की धर्म यात्रा के क्या मायने है यह अभी तक नहीं पता लग पाया है। धार्मिक स्थलों में दौरे कर के जहां सीएम योगी जनता के दिल में अपनी छवि को बरकरार रख रहे हैं वही सीएम योगी शहरों में विकास कार्य कराने के लिए भी यहां दौरा कर सकते हैं।

Related posts

फिर से बढ़ने लगे पेट्रोल के दाम, हुई 30 पैसे तक की बढ़ोतरी

Ankit Tripathi

कश्मीर 59वें दिन भी बंद, मरने वालों की संख्या 75 हुई

bharatkhabar

लखनऊ में शूटिंग के दौरान तोड़फोड़, कुणाल खेमू घायल

bharatkhabar