Breaking News featured देश

कश्मीर 59वें दिन भी बंद, मरने वालों की संख्या 75 हुई

kashmir कश्मीर 59वें दिन भी बंद, मरने वालों की संख्या 75 हुई

श्रीनगर। कश्मीर घाटी के कुछ इलाकों तथा पुराने श्रीनगर शहर में मंगलवार को 59वें दिन भी कर्फ्यू जैसे हालात जारी रखा गया है। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, घाटी में जारी हिंसक घटनाओं में मरने वालों की संख्या 75 हो गई है। कश्मीर के सोपोर कस्बे के वादूरा इलाके में चार सितम्बर को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुए 17 वर्षीय युवक मुसैब मजीद की श्रीनगर के एक अस्पताल में मौत हो गई। मजीद, कमीर के कुपवाड़ा जिले के सोनारवानी जिले का रहने वाला था।

kashmir

अधिकारियों ने मंगलवार को श्रीनगर शहर के छह पुलिस थाने के इलाकों में कर्फ्यू जैसा प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें नौहट्टा, खानयार, सफाकदल, एम.आर, गुंज, रैनावारी और मैसुमा शामिल हैं। पुलिस का हालांकि, यह कहना है कि मंगलवार को घाटी में कहीं भी कर्फ्यू नहीं लगाया गया है। जिन स्थानों पर प्रतिबंध लगाया गया है, वहां सुरक्षा बलों द्वारा किसी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जा रही थी। कुपवाड़ा जिले के रहने वाले युवक की मौत के बाद जिले के सभी मोबाइल फोनों का संचालन निलंबित कर दिया गया है।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल से मिलने के प्रस्ताव को अलगाववादियों द्वारा खारिज कर दिया गया, जिसके कारण यहां शांति स्थापित करने के प्रयासों को एक बड़ा झटका पहुंचा है। यहां मंगलवार को लगातार 59वें दिन भी जारी बंद के कारण सभी शैक्षिक संस्थान, प्रमुख बाजार, सार्वजनिक परिवहन तथा अन्य व्यवसाय ठप पड़े हुए हैं। हालांकि, बैंक, सरकारी कार्यालयों तथा डाक घरों में काम जारी है लेकिन कर्मचारियों की संख्या कम है।

 

Related posts

हिमाचल में बर्फबारी के चलते टूटा कई इलाकों से संपर्क, जनजीवन प्रभावित

Rani Naqvi

नागपुर के मेयो अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से 5 कोरोना वायरस के संदिग्ध भागे, जांच में जुटी पुलिस की टीम

Rani Naqvi

एक्‍ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार, मामला जान उड़ जाएंगे आपके होश

Shailendra Singh