featured Breaking News यूपी

योगी कैबिनेट की तीसरी बैठक, अफसरों के तबादले और नीतियों पर होगी चर्चा

Yogi ji योगी कैबिनेट की तीसरी बैठक, अफसरों के तबादले और नीतियों पर होगी चर्चा

लखनऊ। यूपी की सत्ता संभाले हुए योगी आदित्यनाथ को अभी कुछ ही समय बीता है लेकिन वो एक के बाद एक ताबड़तो़ड़ फैसले ले रहे हैं। ताबड़तोड़ फैसले की कड़ी के बीच योगी कैबिनेट की तीसरी बैठक मंगलवार(10-04-17) को होने जा रही है। योगी कैबिनेट की तीसरी बैठक शाम 5 बजे लखनऊ के लोकभवन में होगी। मंगलवार(10-04-17) को हो रही बैठक पर ज्यादातर विपक्षी राजनेताओं की निगाहें टिंकी हुई है क्योंकि पिछली 2 बैठकों में राज्य सरकार की ओर से कई बड़े फैसले लिए गए हैं।

Yogi ji योगी कैबिनेट की तीसरी बैठक, अफसरों के तबादले और नीतियों पर होगी चर्चा

क्या है बैठक का एजेंडा?

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक मंगलवार(10-04-17) को बैठक में प्रदेश की तबादला नीति में बदलाव शामिल है। यूपी में पिछले कई सालों से एक ही तबादला नीति लागू है। अब तक एक जिले में पिछले 6 साल से जमे अफसर और 1 मंडल में 10 साल से जमे अफसर हटाये जाते रहे हैं, लेकिन कैबिनेट के सामने इस बाबत जो प्रस्ताव पेश होगा उसके मुताबिक जिलों में अफसरों की तैनाती की मियाद घटाकर 5 साल और मंडलों में 7 साल की जा सकती है।

गोरखपुर को मेट्रो की सौगात

कयास लगाए जा रहे हैं कि योगी आदित्य़नाथ तीसरी कैबिनेट बैठक में अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के लिए मेट्रो को हरी झंडी दे सकते हैं। माना जा रहा है कि कैबिनेट सरकारी ठेकों में ई-टेंडरिंग को अनिवार्य बना सकती है।

Related posts

साफ-सफाई के मामले में न्यूयॉर्क से भी आगे है इंदौर- सीएम शिवराज

Pradeep sharma

जीएसटी परिषद की बैठक में इन चीजों में टैक्स कटौती का फैसला लिया गया

mahesh yadav

LPG Price Hike: आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका, घरेलू व कमर्शियल सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी

Rahul