featured देश यूपी राज्य

गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन की नीव रखेंगे सीएम योगी

cm yogi adityanath

गाजियाबाद। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचने वाले हैं। वह कैलाश मानसरोवर भवन की नींव रखने के लिए यहां पर आ रहे हैं। सीएम बनने के बाद गोरखपुर में उन्होंने इसकी घोषणा की थी। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया था कि कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए योगी सरकार एक लाख रुपए की मदद करेगी। उन्होंने कहा था कि अगर यूपी का व्यक्ति कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए जाएगा तो सरकार की तरफ से उसे लाख रुपए की मदद देगी।

yogi adityanath गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन की नीव रखेंगे सीएम योगी
cm yogi adityanath

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल के दौरान बने हज हाउस को लेकर सीएम योगी की घोषणा पर काफी सवाल उठाए गए थे। क्योंकि कहा जा रहा था कि कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण अखिलेश यादव कार्यकाल में बनाए गए हज हाउस का जवाब है। हज हाउस को बीजेपी लगातार मुस्लिम तुष्टिकरण बताने में लगी हुई है। लेकिन इस बीच सीएम योगी द्वारा दिया गया एक बयान सुर्खियों में छा रहा है।

बीआरडी अस्पताल में हो रही बच्चों की मौत को लेकर सीएम योगी ने कहा है कि अब ऐसा लगने लग गया है कि लोग अपने बच्चों को 2 साल का करने के बाद सरकार के भरोसे छोड़ देते हैं, उन्होंने लखनऊ के एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए उन लोगों पर तंज कसा है जो बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों से भाग जाते हैं। इस दौरान वह लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे थे कि लोगों को बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए। उन्होंने कहा है कि लोग अपने हर काम के लिए अब सरकार के भरोसे रहने लग गए हैं। सीएम योगी ने इस दौरान मीडिया पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि सभी बातों के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है।

Related posts

हरियाणाःसरकारी विश्वविद्यालयों में ’सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली’ लागू होगी

mahesh yadav

JNU Controversy: जेएनयू केंपस से हटे भगवा रंग के झंडे और पोस्टर, शुरू हुई जुबानी जंग

Neetu Rajbhar

भारतीय टेक्सटाइल हब ने किया बड़ा दावा, पूरे देश के लिए बना सकते हैं मास्क और पीपीई ..

Mamta Gautam