featured देश

Wrestlers Protest Jantar Mantar: पहलवानों से मिली प्रियंका गांधी, बोली- FIR दर्ज होने की नहीं मिली कॉपी

download 52 Wrestlers Protest Jantar Mantar: पहलवानों से मिली प्रियंका गांधी, बोली- FIR दर्ज होने की नहीं मिली कॉपी

Wrestlers Protest Jantar Mantar: जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने का शनिवार को सातवां दिन है। वहीं, धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन देने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार सुबह जंतर मंतर पहुंची। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी उनके साथ रहे। शुक्रवार को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पहलवानों का धरना जारी है।

ये भी पढ़ें :-

29 अप्रैल 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

एफआईआर दर्ज होने की नहीं मिली कॉपी
प्रियंका गांधी ने पहलवानों से मुलाकात के बाद कहा, 2 एफआईआर दर्ज हुए हैं लेकिन कॉपी नहीं मिली है। जब दो एफआईआर दर्ज हुए है तो कॉपी क्यों नहीं दी। कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि जांच चल रही है तो अभी तक इस्तीफा क्यों नहीं दिया।

उन्होंने कहा, बहुत सारी लड़कियां है जिनके साथ ऐसा हुआ है। मैं समझना चाहती हूं कि सरकार इनको क्यों बचा रही है। प्रधानमंत्री से मेरी कोई उम्मीद नहीं है। मेडल लेकर आए तो घर बुलाया, अब क्यों नहीं बुला रहे हैं। इस आदमी यानी बृजभूषण शरण सिंह को बचाने के लिए इतना क्यों किया जा रहा है।

शनिवार को केजरीवाल करेंगे मुलाकात
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल शनिवार शाम को जंतर मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे। इसके पहले शुक्रवार शाम को दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने महिला खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। वहीं, दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को बैठक के लिए बुलाया है।

Related posts

अमरावती में खेल शहर भारत के पहले ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए तैयार किया जा रहा है

Rani Naqvi

गोवर्धन: गौर पूर्णिमा पर मनाया चैतन्य महाप्रभु का प्राकट्योत्सव, महंत केशव दास महाराज ने किया अभिषेक

Rahul

यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, वाराणसी में बाढ़ ने मचाया कहर

Shailendra Singh