Breaking News featured देश

अखिलेश से मिले पहलवान नरसिंह, सीबीआई जांच का आश्वासन

akhilesh yadav 3 अखिलेश से मिले पहलवान नरसिंह, सीबीआई जांच का आश्वासन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहलवान नरसिंह यादव को रियो ओलम्पिक-2016 से जुड़ी घटना को भुलाकर आगे बढ़ने की सलाह दी है। मुलाकात के दौरान उन्होंने नरसिंह को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार मामले की सीबीआई जांच के लिये केंद्र सरकार से अनुरोध करेगी। उन्होंने नरसिंह के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने भविष्य के लिए कठोर लक्ष्य निर्धारित कर और अधिक मेहनत करें, जिससे वह भविष्य में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त कर सकें।

akhilesh yadav

मुख्यमंत्री से मंगलवार को यहां अपने सरकारी आवास पर पहलवान नरसिंह यादव ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसी एक घटना से निराश होने के बजाय उन्हें अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उनके (नरसिंह यादव के) मामले में समस्त तथ्यों की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध केंद्र सरकार से करेगी, ताकि इस प्रकरण की गहराई से छानबीन हो सके और जो दोषी पाया जाए, उसके विरुद्ध कार्रवाई हो सके। अखिलेश ने कहा कि सीबीआई जांच से भविष्य में अन्य किसी खिलाड़ी के साथ इस प्रकार की घटना होने की संभावना क्षीण हो जाएगी। गौरतलब है कि पहलवान नरसिंह यादव को कोर्ट ऑफ आर्ब्रिटेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) द्वारा ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है।

 

Related posts

अफगानिस्तान संकट: तालिबान के राजतिलक पर काबुल पहुंचे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के प्रमुख जनरल फैज हमीद

Saurabh

कमलनाथ सरकार पर बीजेपी ने लगाए पीएम मोदी की तस्वीर हटाने का आरोप

Ankit Tripathi

मैटरनिटी लीव विधेयक लोकसभा से हुआ पारित

kumari ashu