featured दुनिया

अफगानिस्तान के 16 जिलों पर तालिबान का कब्जा, भारत ने तैयार की योजना

taliban अफगानिस्तान के 16 जिलों पर तालिबान का कब्जा, भारत ने तैयार की योजना

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बीच तालिबान ने करीब 100 जिलों पर कब्जा कर लिया है। इसमें बेहद अहम माने जाने वाला कंधार प्रांत का पंजवाई भी शामिल है।

हजारों लोग घर छोड़ने को मजबूर

वहीं कुंदुज प्रांत के 9 में से 5 जिलों पर भी तालिबान का कब्जा है। इसकी वजह से इन इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को मजबूरन घर छोड़कर जाना पड़ रहा है। और खबरें हैं कि इन लोगों पर गोलीबारी की जा रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान ने अफगान सुरक्षा बलों के 700 ट्रकों और दर्जनों बख्तरबंद गाड़ियों को भी कब्जे में ले लिया है।

भारत भी चिंतित….

वहीं इस बीच तालिबान के बढ़ते प्रभाव से भारत भी चिंतित है। और अफगानिस्तान में तैनात अपने अधिकारियों और नागरिकों को निकालने की तैयारी में है। भारत ने काबुल, कंधार और मजार शरीफ में मौजूद अपने स्टाफ और अन्य कर्मियों को निकालने की योजना तैयार की है।

सूत्रों के मुताबिक अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात के कारण दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों का संचालन मुश्किल हो रहा है। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि पूरा भारतीय स्टाफ वापस आएगा या कुछ वहीं रहेंगे। लेकिन उन्हें निकालने की योजना पर काम चल रहा है।

300 सैनिक सीमा पार पहुंचे

वहीं तालिबान के खदेड़े जाने के बाद सुरक्षा बल के 300 सैनिक सीमा पार कर तजाकिस्तान में पहुंच गए हैं। तजाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा की राज्य समिति ने इसकी पुष्टि की और कहा कि ये सैनिक बदख्शान प्रांत से लगी सीमा से आए हैं।

पुलिस कमांडर ने बताया कि केवल पुलिस फोर्स ही तालिबान से यहां लड़ रही है। सेना और कमांडो के पास बेहतर हथियार हैं लेकिन वो बिल्कुल संघर्ष नहीं कर रहे।

15 तालिबान आतंकवादी मरे

अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में हवाई हमले में करीब 15 तालिबान आतंकवादी मारे गए। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अफगान सरकारी बलों के युद्धक विमानों ने कुंदूज शहर के बाहर तालिबान की भीड़ को निशाना बनाया, जिसमें 15 आतंकी मारे गए।

Related posts

पीएम मोदी ने कथित गौ रक्षकों को दिया कड़ा संदेश

Srishti vishwakarma

आप विधायक पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, शिकायत दर्ज

Pradeep sharma

योगी की पहली कैबिनेट मीटिंग आज, कर सकते हैं कई बड़े ऐलान

kumari ashu