featured दुनिया देश

अफगानिस्तान: कवरेज के दौरान भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या, देखें वीडियो

danish अफगानिस्तान: कवरेज के दौरान भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या, देखें वीडियो

अफगानिस्तान में चल रहे तालिबानियों के अत्याचार के बीच भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दिकी की हत्या कर दी गई है। बता दें दानिश अफ़गानिस्तान में मौजूदा हालात को कवर करने के लिए पिछले कुछ दिनों से वहां डटे हुए थे।

पहले भी हुआ था हमला

दरअसल भारतीय पत्रकार पर इससे पहले भी हमला हुआ था, तब वो उस हमले में बच गए थे।  हमले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें तालिबान ने दानिश पर अटैक किया था। वहीं हत्या से कुछ ही दिन पहले दानिश सिद्दिकी ने खुद ये वीडियो शेयर किया था।

13 जून को ट्वीट कर दी थी जानकारी

दानिश सिद्धीकी ने 13 जून को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वो जिस वाहन में सवार थे, उसपर हमला किया गया। उन्होंने लिखा था मेरी किस्मत अच्छी रही कि मैं सुरक्षित बच गया। अपने हैंडल के जरिए दानिश सिद्दीकी अफगानिस्तान से कई तरह के जीवन को एक साथ दिखाने की कोशिश में लगे हुए थे।

स्पिन बोल्डक में झड़प के दौरान हत्या

बताया जा रहा है कि दानिश की हत्या कंधार के स्पिन बोल्डक इलाके में झड़प के दौरान हुई। बीते कुछ दिनों से दानिश सिद्दिकी कंधार में जारी हालात की कवरेज कर रहे थे। दानिश सिद्दीकी की गिनती दुनिया के टॉप फोटो जर्नलिस्ट में होती थी। वो मौजूदा वक्त में अंतरराष्ट्रीय एजेंसी रॉयटर्स के लिए काम करते थे और अफगानिस्तान में जारी हिंसा के कवरेज के लिए गए थे।

जीता था पुलित्जर पुरस्कार

दानिश सिद्दीकी साल 2018 में अपने सहयोगी अदनान आबिदी के साथ पुलित्जर पुरस्कार जीत चुके हैं। उस समय वो पुलित्जर पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। दानिश ने रोहिंग्या शरणार्थी संकट को भी कवर किया था।

Related posts

सीएम त्रिवेंद्र को दिल्ली एम्स में किया गया भर्ती, हल्के निमोनिया के कारण किया गया शिफ्ट

Shagun Kochhar

बाप-बेटे ने शिवपाल को दिया वोट, बातों में किया IGNORE

shipra saxena

प्रियंका गांधी ने सरकार से पूछा सवाल, कहा ये अंधेर वैक्सीन नीति, चौपट राजा

pratiyush chaubey