featured देश यूपी

विश्व साइकिल दिवस भाग-3: शादी के लिए युवक ने तय किया 1 हजार किमी का सफऱ

विश्व साइकिल दिवस भाग-3: शादी के लिए युवक ने तय किया 1 हजार किमी का सफऱ

विश्व साइकिल दिवस के तीसरे भाग में हम आपको अब ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में जानकार आपको थोड़ी हंसी भी आयेगी और उनके कारनामों को सुनकर आप भी शायद यही कहेंगे कि इसने बेवकूफी भरा काम किया, लेकिन चाहे इसका पागलपन हो या कुछ और, लेकिन इसके हौसले की कहानी आपको हैरान जरुर कर देगी। क्योंकि इस शख्स ने अपनी शादी के लिए 1 हजार किलोमीटर का सफर तय कर डाला।

ये बात भी पिछले ही साल की है जब लॉकडाउन था, पूरा देश घरों में कैद था। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने अपनी अकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक युवक ने अपनी शादी करने के लिए साथियों के साथ साइकिल से ही लुधियाना से उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पहुंच गया। बता दें, लुधियाना से बलरामपुर की दूरी 1025 किलोमीटर है। युवक की इतनी मेहनत के बाद भी उसकी इच्छा पूरी नहीं हुई और उसकी शादी नहीं हो पाई।

दरअसल, लुधियाना में नौकरी करने वाले सोनू चौहान की 15 अप्रैल को शादी थी, अपनी शादी के लिए सोनू अपने 11 साथियों के साथ साइकिल से ही गांव के लिए निकल गए। लगातार 6 दिनों तक साइकिल चलाकर वो बलरामपुर में अपने गांव पहुंचे। लेकिन पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से सोनू को उनके साथियों के साथ होम क्वारंटीन कर दिया। जिसके कारण सोनू के अरमान पूरे नहीं हो पाए।

अगली कहानी में पढ़ें- बिना बराती के अकेले ही साइकिल से शादी करने पहुंच गया दूल्हा

Related posts

अहमद पटेल के निधन के बाद इन्हें बनाया गया पार्टी का कोषाध्यक्ष

Hemant Jaiman

श्रीलंका के प्रांत सबरगामू के मुख्यमंत्री महिपाला हेराथ आये उत्तर प्रदेश के दौरे पर

piyush shukla

जम्मू कश्मीर के 11 युवक बने सेना के अधिकारी

Pradeep sharma