Breaking News featured देश

पुणे इंफोसिस में काम करने वाली महिला सॉफ्टवेयर की गला घोंटकर हत्या

COMPANY पुणे इंफोसिस में काम करने वाली महिला सॉफ्टवेयर की गला घोंटकर हत्या

पुणे। आई टी कंपनी इंफोसिस से एक बड़ी सामने आई है। इस कंपनी में 23 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला की कथित तौर पर गला घोटकर हत्या कर दी गई। घटना के तुंरत बाद इस मामले में कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के मुताबिक मरने वाली लड़की का नाम रासिला राजू था और वो केरल की रहने वाली है।

COMPANY पुणे इंफोसिस में काम करने वाली महिला सॉफ्टवेयर की गला घोंटकर हत्या

रासिला पुणे के हिंदवाणी इलाके में राजीव गांधी इंफोटेक पार्क में स्थित कंपनी में काम करती थी। बताया जा रहा है कि ये वारदात कंपनी की 9वीं मंजिल पर कप्यूटर के तार से गला घोंटकर शाम के करीबन 5 बजे के आसपास हुई। जिस समय ये घटना हुई रासिला अपने दो सहयोगियों के साथ ऑनलाइन थी। घटना के बाद जब मैनेजर ने रासिला को फोन करने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने सुरक्षा गार्ड को चेक करने भेजा जिसके बाद गार्ड ने महिला को वहां पर अचेत अवस्था में देखा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन हत्या की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

इस मामले पर पुलिस असिस्टेंड वैशाली जाधव ने बताया कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। हालांकि पुलिस को इस वारदात की जानकारी देर रात करीब 8 बजे हुई। बता दें कि पुणे शहर में एक महीने के भीतर महिला सॉफ्टवेयर की हत्या का ये दूसरा मामला है। इससे पहले 21 साल की सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंतरा दास की पुण के बाहरी इलाके तलावड़े में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी।

Related posts

संरचनात्मक सुधार के जरिये जीडीपी को बढ़ा सकते हैं आगे

Trinath Mishra

विधानसभा चुनाव: त्रिपुरा-नागालैंड में खिला कमल, मेघालय में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी

Vijay Shrer

नायडू ने जीएसटी को बताया देश की अर्थव्यवस्था के लिए अहम फैसला

Breaking News