Breaking News featured देश राज्य

विधानसभा चुनाव: त्रिपुरा-नागालैंड में खिला कमल, मेघालय में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी

tripura nagaland meghalaya 00000 विधानसभा चुनाव: त्रिपुरा-नागालैंड में खिला कमल, मेघालय में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी

नई दिल्ली। त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। त्रिपुरा में  बीजेपी लेफ्ट के गढ़ को गिराने को कामयाब हो गई है। पार्टी ने त्रिपुरा की 43 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर ली है, वहीं प्रदेश में 25 साल तक राज करने वाली लेफ्ट महज 16 सीटों पर सिमट पर रह गई है। नगालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ चुके हैं। नगालैंड में  जिस एनपीएफ के साथ बीजेपी सरकार में थी इस बार उसने उसी के खिलाफ चुनाव लड़ा। बीजेपी गठबंधन ने नागालैंड की 33 सीटों पर कब्जा जमा लिया। कभी बीजेपी की सहयोगी रही एनपीएफ 22 सीटों पर आ गई है तो वहीं कांग्रेस का नागालैंड में खाता तक नहीं खुला। मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। tripura nagaland meghalaya 00000 विधानसभा चुनाव: त्रिपुरा-नागालैंड में खिला कमल, मेघालय में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी

मेघालय में यूं तो कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन वो सरकार बनाने के बहुमत से काफी दूर है। वहीं बीजेपी और उसके सहयोगी एनपीपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था। जहां बीजेपी तीन सीटों पर सिमट गई है तो वहीं एनपीपी ने 19 सीटों पर कब्जा जमाया है और अन्य खातों में भी 16 सीटे चली  कांग्रेस को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है। पूर्वत्तर के जिस राज्य बीजेपी कांग्रेस के बराबर भी नहीं पहुंचती थी इन चुनावों में वो उसे कड़ी टक्कर दे रही है।

12.41 PM: त्रिपुरा में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत

12.07 PM: नागालैंड में बीजेपी ने बहुमत का आकड़ा छुआ

12.00 PM: त्रिपुरा-नागालैंड में बीजेपी की सरकार तय

11.43 AM:  मेघालय के सीएम मुकुल संगमा जीते

11.30 AM: त्रिपुरा में बीजेपी 42 पर लेफ्ट 17 पर आगे

10.57 AM: मेघालय में कांग्रेस 23, बीजेपी 5, एनपीपी 15 पर आगे

10.47 AM: नागालैंड में बीजेपी गठबंधन 29 पर और एनपीएफ गठबंधन 26 पर आगे

10.46 AM: त्रिपुरा में 25 साल बात लेफ्ट हार की ओर

10.43 AM: सीएम माणिक सरकार धानपुर सीट से पीछे

10.43 AM: त्रिपुरा में बीजेपी 40 पर लेफ्ट 19 पर आगे

10.41 AM: मेघालय में किसी को बहुमत नहीं

10.40 AM: त्रिपुरा में बीजेपी 37 पर लेफ्ट 22 पर आगे

10.17 AM: नागालैंड और मेघालय में फस सकता है मामला

10.16 AM: त्रिपुरा में लेफ्ट से आगे निकली बीजेपी

10.09: AM: बीजेपी 26 पर लेफ्ट 33 पर आगे, रुझान में लेफ्ट की सरकार

10.00 AM:  मेघालय में कांग्रेस 21,बीजेपी 6 और एनपीपी 14 पर आगे

10.00 AM: नागालैंड में बीजेपी 25 पर एनपीएफ 27 पर आगे

9.54 AM: त्रिपुरा में बीजेपी से आगे निलकी लेफ्ट

9.50 AM: धानपुर सीट से सीएम माणिक आगे

9.49 AM: त्रिपुरा में बीजेपी-लेफ्ट के बीच टाई, दोनों 28-28 पर आगे

9.16 AM: नागालैंड में बीजेपी 20 सीटों पर आगे एनपीएफ 19 और कांग्रॅेस 1 सीट पर आगे

9.12AM: बीजेपी 23 पर लेफ्ट-25 पर आगे

9.11 AM: त्रिपुरा में 50 सीटों के रूझान आए

9.01 AM: बीजेपी+ 12 सीटों पर आगे, कांग्रेस को 1 और एनपीएफ को 3 सीट पर बढ़त

8.54 AM: त्रिपुरा में लेफ्ट को 23 सीटों पर बढ़त, बीजेपी+ को 22 और कांग्रेस को 2 सीट पर बढ़त

8.52 AM: नगालैंड में बीजेपी को 12, एनपीएफ को 3 सीटों पर बढ़त

8.47 AM: नगालैंड में बीजेपी शुरुआती रुझानों में 11 सीटों पर आगे, एनपीएफ 3 पर आगे.

8.44 AM: त्रिपुरा में 18 सीटों पर बीजेपी को बढ़त, लेफ्ट को 16 और कांग्रेस को 2 सीटों पर बढ़त.

8.41 AM: त्रिपुरा में बीजेपी को बड़ी बढ़त, शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 17 और लेफ्ट को 13, कांग्रेस को 2 सीटों पर बढ़त

8.39 AM: शुरुआती रुझानों में लेफ्ट 11, बीजेपी 12 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे.

8.38 AM: नगालैंड में बीजेपी 11 सीटों पर आगे, एनपीएफ को 3 सीटों पर बढ़त

8.34 AM: त्रिपुरा के शुरुआती रुझानों में लेफ्ट 11 और बीजेपी 12 सीटों पर आगे

9.00 AM: मेघालय में एनपीपी 11, कांग्रेस 9, अन्य 7, बीजेपी+ 4 सीटों पर आगे.

8.51 AM: मेघालय में बीजेपी को 4, कांग्रेस को 7, एनपीपी को 9 और अन्य को 6 सीटों पर बढ़त

8.43 AM: मेघालय में बीजेपी को 3 सीटों पर बढ़त, शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को 7, एनपीपी को 8 और अन्य को 2 सीटों पर बढ़त

8.40 AM: मेघालय में रुझानों में तेजी, बीजेपी 3, कांग्रेस 4, एनपीपी 4 और अन्य 2 सीटों पर आगे.

8.32 AM: शुरुआती रुझानों में नगालैंड में बीजेपी 10 से अधिक सीटों पर आगे, एनपीएफ 1 सीट पर आगे

8.30 AM: अभी तक के रुझानों में त्रिपुरा में लेफ्ट 10 और बीजेपी 10 सीटों पर आगे

8.30 AM: शुरुआती रुझानों में नगालैंड में बीजेपी 4 और एनपीएफ 1 सीट पर आगे

8.28 AM: त्रिपुरा में लेफ्ट 6 सीटों पर और बीजेपी 4 सीटों पर आगे

8.27 AM: शुरुआती रुझान में नगालैंड में बीजेपी 2 सीटों पर आगे

8.22 AM: त्रिपुरा में शुरुआती रुझानों में तेजी, लेफ्ट और बीजेपी 5-5 सीट पर आगे.

8.20 AM: त्रिपुरा में बीजेपी 3 सीटों पर आगे, शुरुआती रुझानों में लेफ्ट-बीजेपी में टक्कर

8.19 AM: त्रिपुरा में लेफ्ट दो सीटों पर आगे, काफी तेजी से आ रहे हैं रुझान.

8.16 AM: त्रिपुरा से दूसरा रुझान बीजेपी के हक में.

8.14 AM: त्रिपुरा से पहला रुझान लेफ्ट के पक्ष में

Related posts

लखनऊ से दबोचे गए बसपा के पूर्व MLC रामू द्विवेदी, इस पुराने आरोप में हुई गिरफ्तारी

Shailendra Singh

Chandra Grahan 2022: कल साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें भारत में कब-कहां देखा जा सकेगा?

Rahul

बजरंगी भाईजान इन रियलः बीएसएफ ने पाकिस्तानी बच्चे को रेंजर्स को सौंपा

Rahul srivastava