featured देश

Winter Session of Parliament: लोकसभा के 49 और विपक्षी सांसद निलंबित, संख्या पहुंची 141

Screenshot 20231219 135404 Winter Session of Parliament: लोकसभा के 49 और विपक्षी सांसद निलंबित, संख्या पहुंची 141

Winter Session of Parliament: संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को लोकसभा के 49 और विपक्षी सांसद निलंबित किया। इसके साथ अभी तक 141 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। इसको लेकर विपक्षी सांसदों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसको लेकर लोकसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित रही।

ये भी पढ़ें :-

Corona Cases In India: कोरोना को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार ने जारी की एडवाइजरी

आपको बता दें संसद के शीतकालीन सत्र में 141 सांसदों को निलंबित किया है, जिसमें सोमवार को 46 विपक्षी सांसदों को लोकसभा से और 45 को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। वहीं, विपक्षी नेताओं ने बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों के निलंबन पर तीखी आलोचना की है। साथ में उन्होंने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ भाजपा लोकतांत्रिक बातचीत में बाधा डाल रही है।

निलंबित किए गए कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह स्पष्ट है कि वे विपक्ष-मुक्त लोकसभा चाहते हैं और वे राज्यसभा में भी कुछ ऐसा ही करेंगे। इस बिंदु पर दुर्भाग्य  हमें भारत में संसदीय लोकतंत्र के लिए श्रद्धांजलियां लिखना शुरू करना पड़ा। आज हमने अपने सहयोगियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और जो भी वहां मौजूद थे, उन्हें शेष शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है, जिसका मतलब है किवह बिना किसी चर्चा के विधेयक पास करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि यह संसदीय लोकतंत्र के साथ विश्वासघात है।

इन सांसदों का हुआ निलंबन

वी वेंथिलिंगम, गुरजीत सिंह औजला, सुप्रिया सुले, सप्तगिरि उलाका, अदूर प्रकाश, अब्दुल समद समदानी, मनीष तिवारी, प्रद्युत बार्दोलोई, गिरधारी यादव, गीता कोड़ा, फ्रांसिस्को सारदिन्हा, जगत रक्षम, एसआर पार्तिविवन, फारुख अब्दुला, ज्योत्सना महंत, ए गणेश मूर्ति, माला राय, वेलूसामी, ए चंदकुमार, शशि थरूर, कार्ति चिदबंरम, सुदीप बंदोपाध्याय, डिंपल यादव, हसनैन मसूदी, दानिश अली, खदीदुल रहमान, राजीव रंजन सिंह, डीएनवी सेंथिल कुमार, संतोष कुमार, दुआल चंद्र गोस्वामी, रवनीत बिट्टू, दिनेश यादव, के सुधाकरन, मोहम्मद सादिक, एमके विष्णु प्रसाद, पीपी मोहम्मद फैजल, साजदा अहमद, जसवीर सिंह गिल, महाबली सिंह, अमोल कोल्हे, सुशील कुमार रिंकू, सुनील कुमार सिंह, एचटी हसन, एम धनुष कुमार, प्रतिभा सिंह, थोल थोलमावलम, चंद्रेश्वर प्रसाद, आलोक कुमार सुमन, दिलेश्वर कामत को मंगलवार को लोकसभा से निलंबित किया गया है।

Related posts

सैनिकों को मारने और हमारे जमीन छीनने के बाद पीएम मोदी तारीफ क्यों कर रहा चीन: राहुल गाँधी

Rani Naqvi

नए संसद भवन निर्माण दिसंवर 2022 तक होगा पूरा, जानें पुराने की अपेक्षा नए भवन में क्या होंगी सुविधाएं

Trinath Mishra

मालदीव: सुप्रीम कोर्ट ने 9 नेताओं की रिहाई का फैसला पलटा

Rani Naqvi