Breaking News featured उत्तराखंड

विंटर गेम्स के लिये हो जाएं तैयार, क्योंकि औली में जल्द होने वाला है आयोजन

auli विंटर गेम्स के लिये हो जाएं तैयार, क्योंकि औली में जल्द होने वाला है आयोजन

देहरादून के औली में विंटर गेम्स की तैयारी शुरू हो गई है. पर्यटकों को आकर्षित करने को पर्यटन विभाग यहां विंटर गेम्स का आयोजन करेगा. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने औली में साहसिक खेलों की गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. पर्यटन मंत्री ने कहा कि औली देश के सर्वश्रेष्ठ चुनिंदा विंटर डेस्टिनेशंस में से एक है. ऐसे में औली स्की रिजॉर्ट और हिल स्टेशन विंटर टूरिज्म को तैयार है. औली में हर साल विंटर गेम्स फेस्टिवल का आयोजन होता है. इस बार कोविड को ध्यान में रखते हुए शीतकालीन खेलों का आयोजन किया जाएगा. ताकि पर्यटक औली में प्रकृति की खूबसूरती का आनंद उठा सकें. सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि राज्य में अब यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है. सर्दियों के अवकाश का इस्तेमाल करने के लिये औली एक बेहतर विकल्प है. यहां सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रकृति का आनंद उठाया जा सकता है.

ऐडवेंचर गतिविधियों को खोलने के बाद उत्तराखंड की ऐडवेंचर एजेंसियों ने स्कीइंग स्ट्रेचिस के लिये बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए एडवेंचर टूर एजेंसियों को अपने कर्मचारियों को समुचित प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं. ताकि गतिविधियों के संचालन के दौरान सोशन डिस्टेंसिंग रखी जाए. स्वास्थ्य संबंधी अन्य उपायों के भी इंतजाम किये गये हैं. जैसे थर्मल स्क्रीनिंग, शारीरिक दूरी, चेहरे पर मास्क और शील्ड. ऐसे में लगातार लोगों के फोन आ रहे हैं. औली आने वाले पर्यटक एशिया की सबसे लंबी गोंडोला राइड का मजा लेते हुए जोशीमठ से औली पहुंच सकते हैं.

Related posts

Share Market Today: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 132 अंक लुढ़का, निफ्टी 17500 से नीचे

Rahul

22 जनवरी तक करना होगा डिजिटल प्रचार, EC ने रैली और रोड शो पर लगी रोक आगे बढ़ाई

Saurabh

पाक ने किया दावा, कुलभूषण जाधव के बदले मिला था आतंकवादी देने का प्रस्ताव

Pradeep sharma