मनोरंजन

रणवीर को किसने भेजा अवॉर्ड, लिखा मुझे मेरा अवॉर्ड मिल गया

ranveer khushi se pagal रणवीर को किसने भेजा अवॉर्ड, लिखा मुझे मेरा अवॉर्ड मिल गया

नई दिल्ली। भारी विवाद के बीच रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत रिलीज हुई।रिलीज के साथ ही जहां फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है। वहीं सबसे ज्यादा तारीफ फिल्म में खिलजी के रोल निभाने वाले रणवीर सिंह की हो रही है।इस फिल्म में रणवीर ने जो जान फूंकी है वो साफ देखने को मिल रहा है।

 

ranveer khushi se pagal रणवीर को किसने भेजा अवॉर्ड, लिखा मुझे मेरा अवॉर्ड मिल गया

फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ 5 दिन हुए हैं, लेकिन रणवीर को उनके शानदार परफॉरमेंस के लिए अवॉर्ड भी मिल गया। रणवीर को ये अवॉर्ड किसी सेरेमनी में नही बल्कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की ओर से दिया गया है।बता दें कि जब भी बिग बी को किसी का काम पसंद आता है तो वो उन्हें अपने हाथ से लिखा पत्र देते हैं।

पद्मावत देखने के बाद अमिताभ बच्चन भी रणवीर के कायल हो गए हैं।पद्मावत देखने के बाद अमिताभ खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने रणवीर को पत्र भेजा।रणवीर की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।उन्होंने ट्वीटर पर लिखा की मुझे मेरा अवॉर्ड मिल गया।

Related posts

सलमान की नई फिल्म ‘अंतिम’ का फर्स्ट लुक रिलीज, देखें ‘जीजा-साले’ की फाइट

Shagun Kochhar

‘वीरे दी वेडिंग’ को सेंसर बोर्ड से झटका, नहीं होगी रिलीज

mohini kushwaha

पिंक बिकिनी में नुसरत ने शेयर की हॉट तस्वीरें, इंटरनेट पर तहलका!

Shagun Kochhar