मनोरंजन शख्सियत

जन्मदिन खास: लता को भी पीछे छोड़ने का दम रखती थी ये संगीतकार

anuradha paudwal and lata mangeshkar

नई दिल्ली। गीत और संगीत भारतीय फिल्मों की एक खास पहचान रही हैं। यही कारण है कि हिंदी फिल्मों ने एक से बढ़कर एक गायक और संगीतकार पैदा किए हैं। 80 के दशक में जब कैसेट टेप का कल्चर बढ़ने लगा, बहुत से उद्योगपति इस बिजनेस में उतर आए। यही वो दौर था जब पुराने गायकों के गीत रीक्रिएट करने का कल्चर पनप रहा था।

anuradha paudwal जन्मदिन खास: लता को भी पीछे छोड़ने का दम रखती थी ये संगीतकार

बता दें कि वैसे 27 अक्टूबर 1954 में जन्मीं अनुराधा साल 1976 से ही गायकी में सक्रिय रहीं। लेकिन उनको असली पहचान मिली टी-सीरीज से जुड़ने के बाद। अनुराधा पौडवाल ने ऐसे बहुत से गाने गाए हैं जो लता मंगेशकर के गाए हुए थे। इन गानों पुराने दिनों का दौर तो ताजा किया ही, साथ ही उन्हें एक नई पहचान दी। साल 1973 से लेकर अब तक अनुराधा 1500 से ज्यादा गाने गा चुकी हैं। हिंदी के अलावा उन्होंने कन्नड़ और मराठी जैसी अन्य भाषाओं में भी गाने गाए हैं। साल 2017 में उन्हें पद्मश्री अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। उनके 62वें जन्मदिन पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं।

anuradha paudwal and lata mangeshkar
anuradha paudwal and lata mangeshkar

 

Related posts

चंद्रशेखर आजाद : दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे

mohini kushwaha

Mumbai Drug Case: NCB के दफ्तर पहुंची अनन्या पांडे, समीर वानखेड़े करेंगे पूछताछ

Rahul

जिस शो में कभी थे एंकर, उसी शो में गेस्ट जज बन कर आये मनीष

Rani Naqvi