featured देश

जवानों की आर्थिक मदद के लिए वेबसाइट लांच, अब कर सकेंगे ‘ई-सहायता’

rajnathj जवानों की आर्थिक मदद के लिए वेबसाइट लांच, अब कर सकेंगे 'ई-सहायता'

नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शौर्य दिवस कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि किसी जवान या अधिकारी के शहीद होने पर उनके परिवार के लोगों को कम से कम एक करोड़ की सहायता राशि मिलनी चाहिए। इस कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री ने जवानों की आर्थिक मदद के लिए भारत के वीर नामक वेब पोर्टल का उद्घाटन किया और सीआरपीएफ जवानों को वीरता अवॉर्ड और मेडल से सम्मानित भी किया, कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार भी मौजूद रहे।

rajnathj जवानों की आर्थिक मदद के लिए वेबसाइट लांच, अब कर सकेंगे 'ई-सहायता'

राजनाथ ने बांदीपुरा मुठभेड में घायल हुए सीआरपीएफ के कमांडेंट चेतन चीता की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतें ऐसे लोगों के सीने को तो भेद सकती हैं लेकिन उनके जज्बे और हौसले को नहीं। उन्होंने कहा कि चेतन चीता अपने हौसले के कारण ही जिंदा हैं। जवानों के जज्बे और हौसले को भेदने वाली गोली बनी ही नहीं है।

जवानों की आर्थिक मदद के लिए शुरू किये गये भारत के वीर नामक वेब पोर्टल का श्रेय फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को देते हुए कहा कि अक्षय सामाजिक कार्यों में भी एक्शन में रहते हैं। उन्होंने कहा कि अक्षय देश के हीरो हैं लेकिन इनके हीरो पैरामिलिट्री जवान हैं। आपको बता दें कि इस पोर्टल के माध्यम से अब कोई भी जवानों के परिवार को ऑनलाइन आर्थिक मदद कर सकेगा।

Related posts

जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, कविंदर गुप्ता बनेंगे डिप्टी सीएम

Rani Naqvi

समाजवादी पार्टी से टिकट मांग रहे आदित्य ठाकुर ने किया आत्मदाह का प्रयास

Neetu Rajbhar

यूपी: साल 2017 के बाद नवजात शिशु की मृत्यु दर के आंकड़ों में आई गिरावट

Rahul